भारतीय उपउच्चायुक्त को परेशान कर रहें पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय ने किया निषेध

इस्लामाबाद/नई दिल्ली – पाकिस्तान की गुप्तचर यंत्रणा ‘आयएसआय’ के जासूसों ने, इस्लामाबाद में भारतीय उप-उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया का पीछा करके उन्हें धमकाने की कोशिश की। सभी राजनीतिक संकेत ठुकराकर पाकिस्तान ने की हुई इस हरकत पर भारत ने कड़े शब्दों में निषेध दर्ज़ किया है। कुछ ही दिन पहले भारत ने, नई दिल्ली में जासूसी कर रहें पाकिस्तानी उच्चायुक्तालय के दो कर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा था। इसके बाद भारत ने इन दोनों का निष्कासन किया था। इस पर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश में पाकिस्तान जुटा होने की बात इससे सामने आ रही है।

Pakistan ISIभारत ने दो पाकिस्तानी कर्मियों का निष्कासन करने के बाद, आयएसआय ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया के पीछे अपने जासूस लगाए हैं। अहलुवालिया के निवास स्थान के बाहर पाकिस्तान ने यह जासूस बिठा रखे हैं और अहलुवालिया गाड़ी से सफर कर रहे थे, तभी बाईक से पीछा किया था। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है। यह जासूस अहलुवलिया को धमकाने की कोशिश में होने की बात सामने आयी है। इस पर भारत ने गुस्से से भरी प्रतिक्रिया दर्ज़ की हैं। इस मामले में भारत ने कड़े शब्दों में निषेध दर्ज़ किया हैं। इससे पहले पाकिस्तान में नियुक्त भारतीय राजनीतिक अधिकारियों को एवं कर्मियों को इसी तरह से परेशान करने की जानकारी सामने आयी थी। पाकिस्तान जैसा देश, राजनीतिक अधिकारियों को लेकर किसी भी प्रकार के आंतर्राष्ट्रीय कानून एवं संकेत का पालन करने के लिए तैयार ना होने की बात समय समय पर स्पष्ट हुई थी। अन्य देशों में स्थित पाकिस्तान के दूतावास के राजनीतिक अधिकारी एक ही समय पर आतंकी, अपराधिक एवं जासूसी हरकतें करते हैं। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान में नियुक्त भारतीय राजनीतिक अधिकारियों को इस तरह से परेशान किया जा रहा है। इस वज़ह से आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की प्रतिमा अधिक से अधिक मलीन हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.