अमरिका को ‘जैसे को तैसा’ प्रत्युत्तर देने की चेतावनी के बाद – रशिया ने किया ‘पोसायडन’ एवं ‘कैलिबर’ का ऐलान

Third World Warअश्गाबत/मॉस्को: परमाणु हथियारों से संबंधी ‘इंटरमिजिएट-रेंज न्युक्लिअर फोर्सेस’ (आईएनएफ) समझौते से पीछे हटने के बाद अमरिका और रशिया एक दुसरे के विरोध में और भी आक्रामक हुए है| रशिया के विदेश मंत्री सर्जेई लैव्हरोव्ह इन्होंने ‘आईएनएफ’ से वापसी करने पर अमरिका को ‘जैसे को तैसा’ प्रत्युत्तर देने की चेतावनी दी| इस के साथ ही रशिया ने घंटे में २०० किलोमीटर गति से सफर करने में सक्षम ‘पोसायडन’ यह समुद्री ‘ड्रोन’ दुश्मन की किनारों से टकराने के लिए तैयार होने का?ऐलान किया है| साथ ही जमीन से हवां में हमला करने के लिए हायपरसोनिक ‘कैलिबर’ मिसाइल अगले दो वर्षों में रशियन लष्कर में दाखिल होगा, यह ऐलान करके ‘आईएनएफ’ से पीछे हटने पर अमरिका को इशारा दिया है|

अमरिका, जैसे को तैसा, प्रत्युत्तर, देने, चेतावनी, बाद, रशिया, किया, पोसायडन, कैलिबर, ऐलानपिछले सप्ताह में अमरिका ने ‘आईएनएफ’ से वापसी करने पर रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन इन्होंने अमरिका को ‘जैसे को तैसा’ प्रत्युत्तर देने की चेतावनी दी थी| बुधवारी तुर्कमेनिस्तान की यात्रा कर रहे रशियन विदेश मंत्री लैव्हरोव्ह इन्होंने दुबारा उसी शब्दों में धमकाया है| ‘आईएनएफ’ का पालन करने के लिए रशिया ने अमरिका को पूरी तरह से सहयोग किया| इस वजह से संबंधी समझौते को लेकर अमरिका ने किए आरोपों में सच्चाई नही है, ऐसा लैव्हरोव्ह ने कहा है| इसके आगे ‘आईएनएफ’ संबंधी अमरिका की हर एक गतिविधि को रशिया से जोरदार प्रत्युत्तर मिलेगा, यह भी लैव्हरोव्ह इन्होंने धमकाया| उनकी इस धमकी को कुछ मिनिट नही होते तभी रशियन रक्षा मंत्रालय ने बडे ऐलान किए|

इस में रशिया का नया समुद्री ड्रोन ‘पोसायडन’ जल्द ही नौसेना में शामिल होगा, यह ऐलान रशिया के सरकारी समाचार पत्र ने किया है| ‘पोसायडन’ की गति काफी तेज है और शत्रू के राडार यंत्रणा को चकमा देने की क्षमता से यह समुद्री ड्रोन लैस होने का दावा सूत्रों ने किया है| पनडुब्बीयों का सुरक्षा घेरा और समुद्री सुरक्षा यंत्रणा को चकमा देकर शत्रू की किनारों पर जा टकराने के लिए यह ड्रोन सक्षम होने की जानकारी सूत्रोंने दी है|

‘पोसायडन’ ड्रोन के साथ ही रशियाने ‘कैलिबर’ इस समुद्र से हवा में हमला करने में सक्षम हायपरसोनिक मिसाइल का निर्माण करने का ऐलान किया है| लगभग ५०० किलोमीटर दूरी तक हमला करने के लिए सक्षम ‘कैलिबर’ यह मिसाइल २०१९-२० के दौरान तैयार होगा, ऐसा रशियन रक्षा मंत्रालय का कहना है| अमरिका ने ‘आईएनएफ’ से की वापसी को प्रत्युत्तर देने के लिए रशिया हायपरसोनिक मिसाइल का निर्माण कर रहा है, यह भी रशिया ने ऐलान किया है| साथ ही सीरिया में शुरू संघर्ष में रशियन रक्षा बलों को अभ्यास करने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है, ऐसा रशियन रक्षा मंत्रालय ने कहा है|

इस के पहले भी रशिया ने मिसाइल, विमान एवं पनडुब्बीयों का प्रदर्शन करके शत्रू देशों को युद्ध की सज्जता की चेतावनी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.