ईरान की वजह से पांच लाख सीरियन्स की मौत – ईरान के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष की कन्या की आलोचना

Iran-syriaतेहरान – ‘सीरिया की बाशर अल-अस्साद की हुकूमत को बचाने के लिए ईरान ने इस देश में की हुई लष्करी दखलअंदाज़ी की वजह से पांच लाख सीरियन्स मारे गए। इस जंग में रासायनिक हथियार एवं अन्य हथियारों का प्रयोग किया गया। यह बिल्कुल गलत है’, ऐसी तीखी आलोचना ईरान के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष अली अकबर रफ्संजानी की कन्या फज़ेह रफ्संजानी ने की है।

पूर्व राष्ट्राध्यक्ष रफ्संजानी ने सीरिया मुहिम शुरू करने के ईरान के निर्णय का जोरदार विरोध किया था। साथ ही कुड्स फोर्सेस के प्रमुख कासेम सुलेमानी को सीरिया में रवाना ना करें, यह आवाहन भी रफ्संजानी ने किया था। लेकिन, उनका कहना किसी ने नहीं माना। आज उन्हीं के बोल सच साबित हुए हैं, ऐसा हमला फज़ेह ने ईरानी वेबसाईट्स से बातचीत करते समय किया। सीरिया की मुहिम शुरू करके ईरान ने अपने मित्र और सहयोगी देश खो दिए हैं, इस बात का अहसास भी फज़ेह ने कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.