मार्च २०२१ तक बैंक खाते ‘आधार’ से जोड़ने के अर्थमंत्री के आदेश

aadhar-cardनई दिल्ली – सभी बैंक खातें ३१ मार्च, २०२१ तक ग्राहकों के ‘आधार’ क्रमांक से और पैन कार्ड से जोड़े जाएँ, ऐसे आदेश केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन ने बैंकों को दिए हैं। साथ ही बैंकों ने डिजिटल कारोबार को बढ़ावा देना होगा, यह बात भी उन्होंने कही।

अभी तक कई बैंक खातें आधार कार्ड से जोड़े नहीं गए हैं। ‘फायनान्शियल इन्कल्युजन’ यानी आर्थिक समावेशन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। इस कारण बैंको को इसपर अधिक काम करना होगा। बैंक खाता आधार कार्ड से जोड़ना आवश्‍यक हैं, यह सूचना भी सीतारामन ने की। ‘इंडियन बैंक असोसिएशन’ संगठन की ७३ वीं सालाना आम सभा को वे संबोधित कर रहीं थीं।

इसके साथ ही, ‘यूपीआय’ पर आधारित देयक स्वीकार करें। बैंकों में ‘यूपीआय’ यह की-वर्ड़ होना चाहिये। बैंकों ने ‘रुपे’ कार्ड को बढ़ावा देना आवश्‍यक है। ग्राहकों को कार्ड की ज़रूरत होने पर उन्हें ‘रुपे’ कार्ड प्रदान करें, यह बयान भी सीतारामन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.