‘साउथ चाइना सी’ के कृत्रिम द्विपों पर लडाकू विमानों की तैनाती जरूरी – ‘ग्लोबल टाईम्स’ का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग/वॉशिंगटन: साउथ चाइना सी में कृत्रिम द्वीपों पर लड़ाकू विमान तैनात करना, चीन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, ऐसा दावा चीन के मुखपत्र ने किया है| तथा लड़ाकू विमान तैनात करके चीन कृत्रिम द्वीपों पर अपने हवाई दल का स्वतंत्र ‘कमांड सेंटर’ निर्माण करने की तैयारी में होने का आरोप अमरिका के विश्‍लेषक कर रहे हैं|

अमरिकी वृत्त माध्यम ने २ दिनों पहले प्रसिद्ध किये एक खबर में साउथ चाइना सी में चीन ने तैयार किए ‘वुडी आईलैंड’ इस कृत्रिम द्वीप पर लड़ाकू विमानों की तैनाती शुरू होने की बात कही थी| उसके लिए अमरीकी वित्त माध्यम ने ‘सैटेलाइट फोटोग्राफ्स’ प्रसिद्ध किए थे| इनमें पैरासेल द्वीप समूह की सीमा पर ‘वुडी आईलैंड’ के रनवे पर जे-१० यह प्रगत लड़ाकू विमान तैनात होने की बात दिखाई दे रही है| फिलहाल इन विमानों की संख्या ४ है, फिर भी आनेवाले समय में चीन इन विमानों की तैनाती बढ़ा सकता है, ऐसा दावा इस माध्यम ने किया है|

चीन ने साउथ चाइना सी के अधिकतम भाग पर अपना हक बताया है| जिसकी वजह से अपने इस सागरी क्षेत्र में कृत्रिम द्वीपों का निर्माण और उसका लष्करीकरण यह अपने सर्वभौमत्व का मुद्दा होने की स्पष्ट भूमिका चीन ने स्वीकारी है| इस मामले में दखल देनेवाले और साउथ चाइना सी में गश्त करनेवाले अमरिका को चीन ने इससे पहले धमकाया भी था| पर अमरिका ने चीन की इन धमकियों को महत्व न देते हुए अपनी गश्ती शुरू रखी है|

दौरान साउथ चाइना सी में जारी चीन की गतिविधियों के मामले में उत्तर पूर्वी एशियाई देश, आसियान की बैठक में अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.