‘फेसबूक इव्हेंट’ से चर्चा में आए नेवाडा के ‘एरिआ ५१’ को ‘नो फ्लाय झोन’ घोषित किया गया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनेवाडा/वॉशिंग्टन: कुछ महीनों पहले ‘फेसबूक’ पर प्रसिद्ध हुए पोस्ट की वजह से चर्चा हो रहे अमरिका के ‘एरिआ ५१’ अब ‘नो फ्लाय झोन’ घोषित किया गया है| अमरिकी सेना और स्थानिय यंत्रणा ने इस क्षेत्र में तैनाती भी बढाई है| साथ ही घुसपैठ करने की कोशिश करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी वायुसेना के प्रमुख जनरल डेव्हिड गोल्डफिन ने अमरिका में कुछ बातें ‘गोपनीय’ है और वह ‘गोपनीय’ ही रहनी होगी एवं इन्हें ‘गोपनीय’ रखने का पूरा अधिकार अमरिकी सरकार को है, यह इशारा भी उन्होंने दिया|

कुछ महीनों पहले सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर ‘स्टॉर्म एरिआ-५१, दे कान्ट स्टॉप ऑल ऑफ अस’ इस नाम से एक ‘इव्हेंट’ का पोस्ट किया गया था| २० सितंबर के दिन सभी मिलकर ‘एरिआ ५१’ जा पहुंचे, यह निवेदन इस पोस्ट में किया गया था| फेसबुक पर किए गए इस पोस्ट पर कुछ ही दिनों में काफी बडा प्रतिसाद प्राप्त हुआ था| करीबन ४.१० लाख लोगों ने हम ‘एरिआ ५१’ पर जा पहुंचने के लिए तैयार होने का दावा भी किया था|

इस क्षेत्र में अमरिका ने परग्रहवासियों को रखा है, यह दावे हो रहे है| लेकिन, अमरिका की सरकार इस बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए तैयार नही है| इस लिए सच्चाई जानना अपना हक है और इसके लिए ‘एरिया ५१’ पर जा टकराने का निवेदन किया जा रहा था|

कुछ दिन पहले ‘स्टॉर्म एरिआ ५१’ नाम से घोषित किया इव्हेंट रद्द होने की खबर प्रसिद्ध हुई थी| लेकिन, उसके बाद भी ‘एरिआ ५१’ के निकट के क्षेत्र में कुछ कार्यक्रम आयोजित किए गए थे| इसके लिए नेवाडा के क्षेत्र में भीड इकठ्ठा होने लगी है और यह भीड अगले दो दिनों में बढेगी, यह संकेत स्थानिय यंत्रणा ने दिए है| अमरिका के रक्षा विभाग ने इस बात पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और ‘एरिया ५१’ क्षेत्र को ‘नो फ्लाय झोन’ घोषित किया है| इस वजह से इस क्षेत्र में विमान, हेलिकॉप्टर या ड्रोन्स का इस्तेमाल करना मुमकिन नही होगा, यह भी स्पष्ट किया गया है|

‘नो फ्लाय झोन’ घोषित करने के साथ ही एरिआ ५१ क्षेत्र की सुरक्षा में बढोतरी की गई है और अतिरिक्ति सैनिक सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है, यह जानकारी सूत्रों ने दी| पिछले सप्ताह में इस क्षेत्र में दो डच नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है| ‘एरिआ ५१’ संबंधी शुरू इन गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर अमरिका के वायुसेना प्रमुख जनरल डेव्हिड गोल्डफिन ने कडे शब्दों में अपनी भूमिका स्पष्ट की|

‘हम यह सभी गतिविधियों पर गंभीरता से संज्ञान ले रहे है| अमरिका में कुछ बातें गोपनीय है| यह गोपनीय बातें सुरक्षित रहना जरूरी ही है और इन्हें गोपनीय रखने का पूरा अधिकार सरकार रखती है| अमरिका की जनता ने भी गोपनीय बातें सुरक्षित रखने के जरूरी है, यह एहसास रखना होगा’ ऐसा इशारा जनरल गोल्डफिन ने दिया है|

‘एरिआ ५१’ यह अमरिकी रक्षा विभाग के ‘गोपनीय और सुरक्षित क्षेत्र’ में शामिल होने की बात कही जाती है| कुछ अभ्यासक और विशेषज्ञों ने किए दावे के अनुसार ‘एरिया ५१’ में परग्रहवासियों पर अनुसंधान होता है और इस वजह से यह क्षेत्र संरक्षित रखा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.