पाकिस्तान से आतंक का सफाया करने के लिए हर एक कोशिश करेंगे – ‘एफएटीएफ’ की चेतावनी के बाद पाकिस्तान के लष्करप्रमुख का दावा

लंदन: ‘शांति और समृद्धी का दुश्मन बने आतंकवाद को खतम करने के लिए पाकिस्तान हो सकेगी उतनी हर तरह की कोशिश करेगा’, यह दावा पाकिस्तान के लष्करप्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने किया है| आतंकियों को प्राप्त हो रही आर्थिक सहायता रोकने में नाकाम साबित हुए पाकिस्तान को ‘फायनान्शिअल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) ने ‘ग्रे लिस्ट’ में कायम रखा है| साथ ही अक्तुबर तक पाकिस्तान ‘एफएटीएफ’ ने बताए मुद्दों पर अमल करें, नही तो पाकिस्तान को ‘ब्लैक लिस्ट’ करने का इशारा ‘एफएटीएफ’ ने दिया है| इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान के लष्करप्रमुख ने किया यह वक्तव्य पाकिस्तान इस मुद्दे पर मुश्किल में फंसा होने की बात स्पष्ष्ट तौर पर दिखा रहा है|

पाकिस्तान बडे आर्थिक संकट में फंसा है| इस संकट से संवरने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ), वैश्‍विक बैंक, एशियन डेव्हलपमेंट बैंक जैसी वित्तसंस्थाओं के साथ अन्य देशों से कर्ज प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान झटपटा रहा है| इसी में ‘एफएटीएफ’ ने ब्लैक लिस्ट किया तो पाकिस्तान को काफी बडा झटका लग सकता है| पाकिस्तान को प्राप्त हो रही और प्राप्त होने की उम्मीद होनेवाली आर्थिक सहायता ब्लैक लिस्ट होने पर रोक दी जाएगी| साथ ही करीबन १० अरब डॉलर्स का नुकसान भी पाकिस्तान को उठाना पडेगा, यह डर व्यक्त किया जा रहा है|

पाकिस्तान को ‘एफएटीएफ’ की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलना है| लेकिन, पिछले वर्ष इस लिस्ट में समावेश करने के बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद के विरोध में कार्रवाई करने के लिए किसी भी प्रकार के पुख्ता कदम उठाए नही है, यह आरोप ‘एफएटीएफ’ ने रखे है| ‘एफएटीएफ’ ने पाकिस्तान को २७ मुद्दों पर काम करने को कहा था| इसके लिए एक प्लैन भी पाकिस्तान के सामने रखा गया थे| लेकिन, इनमें से २५ मुद्दों पर पाकिस्तान ने कुछ भी काम किया नही है, ऐस ‘एफएटीएफ’ ने कहा है| इस वजह से अगली बैठक होने तक पाकिस्तान को समय देकर पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में कायम रखा गया है|

कुछ पाकिस्तानी विशेषज्ञ इस निर्णय के लिए भारत को जिम्मेदार कह रहे है| लेकिन, अभी टला संकट अक्तुबर महीने में दुबारा पाकिस्तान के सामने खडा होगा, इसका एहसास पाकिस्तान रखे और आतंकियों के विरोध में कार्रवाई शुरू करें, ऐसा भारत ने कहा है| इसपर भी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दर्ज की है| भारत ‘एफएटीएफ’ के मुद्दे पर सियासत कर रहा है| इससे भारत की घटिया मनोवृत्ती दिख रही है, ऐसा पाकिस्तान के मंत्रालय ने कहा है|

इस दौरान ब्रिटेन की यात्रा कर रहे कमर जावेद बाजवा ने एक कार्यक्रम में बोलते समय पाकिस्तान से आतंकवाद का पूरा सफाया करने की इच्छा व्यक्त की| शांति और समृद्धी के राह में अडंगा बन रहे आतंकवाद को खतम करने के लिए पाकिस्तान हर तरह की कोशिश करेगा| आतंकवाद सभीयों का समान शत्रु है, ऐसा जनरल बाजवा ने कहा है| ‘एफएटीएफ’ की चेतावनी के बाद कुछ ही घंटों में जनरल बाजवा ने किया यह वक्तव्य यानी पाकिस्तान को वैश्‍वीक स्तर पर हुई मुश्किलों का एहसास होने की बात दिखाई दे रही है, ऐसा कुछ विश्‍लेषकों ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.