चीन के ५०० अरब डॉलर्स के पूरे आयात पर कर लगाएंगे – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – ‘में यह सिर्फ राजनीति के लिए नही कर रहा हूँ| अमरिका का भला करने के लिए चीन के खिलाफ कार्रवाई हो रही है| पिचले कई सालों से चीन ने कारोबार में अमरिका का गलत तरीके से फायदा लिया है| इसलिए में अब चीन के पूरे ५०० अरब डॉलर्स के आयात पर कर थोपने के लिए तैय्यार हूँ|’ ऐसे शब्दों में डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के पूरे आयात पर कर डालने की चेतावनी दी| पिछले हफ्ते ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने चीन के २०० अरब डॉलर्स के आयात पर कर लादने की धमकी दी थी|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा चीन के खिलाफ थोपे गये करों के बाद चीन ने भी उसी मात्रा में अमरिकी उत्पादों को निशाना बनाया था| चीन के इस जवाब से राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प भडक गये है और उन्होंने अमरिका में होनेवाली चीन की पूरे आयात पर कर डालने की धमकी दी है| ट्रम्प के इए धमकी की वजह से अमरिका और चीन के बीच शुरू कारोबारी जंग और भी व्यापक होने के संकेत मिल रहे है|

डोनाल्ड ट्रम्प

चीन द्वारा अमरिका को होनेवाली निर्यात करीब ५०० अरब डॉलर्स से ज्यादा है| अमरिका द्वारा चीन को होनेवाली निर्यात २०० अरब डॉलर्स से कम है| अमरिका को चीन के साथ कारोबार में करीब ३७५ अरब डॉलर्स का घाटा आने का इल्जाम राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने लगाया था| यह इल्जाम लगाते हुए, अब आगे दोनों देशों के कारोबार में समतोल लाने के लिए आवश्यक उपाययोजनाओं के संकेत दिए थे| उसके वाद ट्रम्प ने मार्च महीने में चीन के खिलाफ अतिरिक्त कर थोपने का ऐलान करते हुए कारोबारी जंग को शुरुआत की थी|

प्रारंभ में इस्पात और ऍल्युमिनिअम पर थोपें करों के बाद ६ जुलाई से करीब ३४ अरब डॉलर्स के चिनी आयात पर अतिरिक्त कर डाला गया था| इस महीने के अंत तक उस में और १६ अरब डॉलर्स के चिनी उत्पादों का समावेश करते हुए कर थोंपे गये आयात का मूल्य ५० अरब डॉलर्स तक किया जाएगा| कई महीने बाद कर लगाये हुए आयात कर की मात्रा बढाते हुए २०० अरब डॉलर्स के चिनी आयात को निशाना बनाने के संकेत ट्रम्प ने दिये थे|

डोनाल्ड ट्रम्प

पर अब ट्रम्प ने और आक्रामक भूमिका लेते हुए सीधे ५०० अरब डॉलर्स के आयात पर कर लादने की चेतावनी दी है| अमरिका का गलत तरीके से फायदा उठाया जा रहा है, कारोबार तथा चलन के व्यवहार द्वारा अमरिका को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसी नाराजगी ट्रम्प ने इस समय जतायी| चीन के बारे में बुराई नही लेकिन कारोबार में जो हुआ वह सही नही था, ऐसी आलोचना भी ट्रम्प ने की|

कई दिन पहले अमरिका के साथ चल रहे कारोबारी जंग का चिनी अर्थव्यवस्था को झटका लगने की बात सामने आयी थी| इस पृष्ठभूमी पर ट्रम्प की नयी धमकी चीन के लिए परेशानी ला सकती है, ऐसा माना जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.