आठ अपाचे हेलीकॉप्टर्स वायु सेना के बेड़े में

पठानकोट: अमरिकन बनावट के आठ ‘अपाचे एच-६४ई’ यह बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर्स भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए हैं| वायु सेना के पठानकोट के अड्डे पर हुए समारोह में बातचीत करते हुए वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने यह कहा है की, इन हेलीकॉप्टर्स के कारण भारतीय वायुसेना की क्षमता भारी मात्रा में बढ़ी है| भारत ने चार साल पहले ही अमरिका के साथ २२ अपाचे हेलीकॉप्टर्स खरीद ने के लिए प्रस्ताव दिया था|

उन्नत रडार यंत्रणा को भी चकमा देने की क्षमता ‘स्टेल्थ’ अपाचे हेलीकॉप्टर्स में हैं| अमरिका के बोईंग कंपनी ने तैयार किए इन हेलीकॉप्टर्स सहभागिता के कारण भारतीय वायुसेना की अभियान चलाने की क्षमता में काफी वृद्धि होगी, ऐसी गवाही वायुसेना प्रमुख ने दी हैं| फरवरी महीने में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला करने के बाद, दूसरे ही दिन पाकिस्तान ने भारत की हवाई सीमा में घुसपैठ की थीं| पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुई यह घटनाएं वहीं पर नहीं रुकने के स्पष्ट संकेत मिले थे| हम पर आतंकवादी हमला हुआ तो पाकिस्तान को सबक सिखाने वाला उत्तर दिया जाएगा, ऐसा भारत ने घोषित किया था| लेकिन यह चेतावनी वास्तव में उतारने के लिए भारत को आतंकवादियों को लक्ष्य करने की क्षमता बढ़ानी होगी, ऐसा सामरिक विशेषज्ञों ने सूचित किया था|

अमरिका से खरीदे ‘अपाचे एच-६४ई’ हेलीकॉप्टर्स के कारण वायुसेना की क्षमता भारी मात्रा में बढ़ेगी, ऐसा विशेषज्ञों का कहना हैं| इसीलिए यह आधुनिक यंत्रणाओं से सज्ज होनेवाले इन बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर्स की खरीदारी के लिए वायुसेना उत्सुक थीं| प्रस्ताव किए २२ हेलीकॉप्टर्स में से आठ हेलीकॉप्टर्स वायुसेना के बेड़े में दाखिल हुए है और वर्ष २०२० के मार्च महीने तक बचे हुए हेलीकॉप्टर्स भी वायुसेना को प्राप्त होंगे, ऐसा बताया जाता हैं|

यह हेलीकॉप्टर्स पश्चिमी सीमा पर तैनात किए जाने वाले हैं और पाकिस्तान के विरोध में इन हेलीकॉप्टर्स का प्रभावी रूप से उपयोग हो सकता हैं, ऐसा विशेषज्ञों का कहना हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.