ईरान से जुडे गुटों ने सीरिया में किया बडा हत्याकांड – सीरियन समाचार चैनल का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस: सीरिया में स्थित ईरान से जुडे हथियारी गुट ने मादनक्षेत्र में बडा हत्याकांड किया है और इस दौरान २१ लोगों की हत्या की है| इनमें तीन बच्चों का भी समावेश होने की जानकारी सीरिया के न्यूज चैनल ने प्रसिद्ध की है| कासेम सुलेमानी की हत्या का इन्तिकाम लेने के लिए यह हत्याकांड करने का दावा इस चैनल ने किया है| तभी अस्साद की हुकूमत ने इस हत्याकांड के लिए आयएसके आतंकी जिम्मेदार होेन का आरोप रखा है|

सीरिया के पूर्वीय हिस्से के देर अल झोरऔर राक्का इन दोनों प्रांतों की सीमा से नजदिकी क्षेत्र में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है| सीरियन चैनल ने साझी की हुई जानकारी के अनुसार मादन क्षेत्र में गडेरियों के झुंड पर यह हमलें किए गए| इन हमले में घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग मारे गए है, यह दावा सीरियन समाचार चैनल ने किया है| इन लोगों को गोलियों से छलनी करके एवं नोकिलें हथियारों से घायल करके मारा गया है, यह दावा सीरिया के एक पत्रकार ने किया है| अमरिका ने कासेम सुलेमानी पर किए कार्रवाई के चार दिन बाद ईड़ान से जुडे गुट ने यह हत्याकांड करवाने की बात सीरियन चैनल ने सामने रखी है|

ईरान की कुदस् फोर्सेसके प्रमुख कासेम सुलेमानी ने सीरिया में ईरान से जुडे गुटों की बडी फौज खडी की है| उनके नेतृत्व में ईरान से जुडे गुट ने सीरिया के अधिकांश क्षेत्र पर कब्जा किया था| पर, अमरिका ने कासेम सुलेमानी को ढेर करने के बाद गुस्सा हो उठे इस गुट ने स्थानिय लोगों पर हमलें शुरू किए है, यह दावा सीरिया की मानव अधिकार संगठन कर रही है| सीरियन सोशल मीडिया पर भी मादन के हत्याकांड के मुद्दे पर ईरान से जुडे गुटों पर कडी आलोचना हो रही है|

सीरियन समाचार पत्र के लिए खोज पत्रकारिता कर रहे नवर सबन ने भी मदान के हत्याकांड के लिए ईरान से जुडे गुट ही जिम्मेदार होने का दावा किया| राक्का और देर अल झोर को जुडनेवाले मदान पर ईरान से जुडे गुटों का वर्चस्व है| इस वजह से इस हत्याकांड के लिए ईरान से जुडे गुट ही जिम्मेदार होने का दावा हो रहा है| पर, ‘आयएसके आतंकियों ने ही यह हत्याकांड करवाया है, यह बात सीरिया की अस्साद हुकूमत ने रखी है|

वर्ष २०१७ तक राक्का का नियंत्रण करनेवाले आयएसके आतंकियों ने अपने नागरिकों की हत्या की है, यह आरोप अस्साद हुकूमत ने किया है| पिछले कुछ दिनों से आयएसके आतंकियों ने राक्का एवं देर अल झोर में हमलों का सत्र शुरू रखा है, यह आरोप अस्साद हुकूमत ने रखा है|

इसी बीच, सुलेमानी की हत्या के कारण सीरिया स्थित ईरान से जुडे गुट गुस्से में है और ऐसे में सीरियन जनता इस कार्रवाई का स्वागत कर रही है| सीरिया के हजारों लोगों की हुई हत्या के लिए सुलेमानी जिम्मेदार होने का आरोप हो रहा है| सीरिया की तरह इराक की जनता ने भी सुलेमानी की हत्या का स्वागत किया होने की बात सामने आयी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.