राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमरीका में ‘शटडाऊन’ टालनेवाले विधेयक पर हस्ताक्षर

वॉशिंग्टन, दि. ६ : ‘मेक्सिको वॉल’ जैसी महत्त्वाकांक्षी योजना को निधि नकारने के बाद भी अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ‘बजेट’ विधेयक पर हस्ताक्षर किये| ट्रम्प के फ़ैसले की वजह से अमरिकी अर्थव्यवस्था में संभावित ‘शटडाऊन’ टाला गया है तथा सितंबर के आखिर तक के व्यय को मंज़ुरी मिलने की बात स्पष्ट हुई है| हालाँकि ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए निधि नकारा गया, मग़र फिर भी ‘रक्षा क्षेत्र’ की लागत, ‘एफबीआय’ और सरहद सुरक्षा के लिए अतिरिक्त निधि देने में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को सफलता मिली है|

‘शटडाऊन’पिछले कई हफ्तों से अमरिकी संसद में ‘बजेट’ विधेयक पर ज़ोरदार विवाद शुरु था| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए निधि दी जाने का मसला प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया था| इस मसले को लेकर अमरिकी प्रशासन पर नये ‘शटडाऊन’ का मुकाबला करने की नौबत आ सकती है, ऐसी संभावना भी जतायी गयी थी| ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि अगर ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए निधि नहीं मिलती है, तो ‘ओबामाकेअर’ को भी निधि नहीं दी जायेगी| पर राष्ट्राध्यक्ष का यह प्रस्ताव ‘डेमोक्रैट’ पार्टी ने ठुकरा दिया था|

संसद के दोनो सदनों में डेमोक्रैट पार्टी के सदस्यों के साथ ही सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने भी ‘मेक्सिको वॉल’ को समर्थन देने से इन्कार किया| इसी वजह से विधेयक में उसके प्रावधान शामिल नहीं किये गये| यह घटना राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के लिए बड़ा झटका मानी जाती है| लेकिन ट्रम्प और उनके समर्थकों ने, बजेट में शामिल रक्षा क्षेत्र की लागत और सरहद सुरक्षा के लिए दी हुई अतिरिक्त निधि की ओर ग़ौर फ़रमाया है|

करीब एक ट्रिलियन डॉलर्स के खर्चे से जुड़े प्रावधानों में रक्षा विभाग ‘पेंटॅगॉन’ के लिए १५ अरब डॉलर्स की अतिरिक्त निधि मंजूर हो चुकी है| उसी समय, सरहद सुरक्षा से जुडे लागत के लिए १.५ अरब डॉलर्स की आकस्मिक निधि को मंज़ुरी दे दी गयी है| साथ ही नासा, एफबीआय, स्वास्थ्य अनुसंधान और अन्य महत्त्वपूर्ण यंत्रणाओं के लिए भी अतिरिक्त प्रावधान को मंज़ुरी दे दी गयी है|

शुक्रवार को ट्रम्प द्वारा हस्ताक्षर किये गये विधेयक के अनुसार सितंबर २०१७ तक के खर्चे को मंज़ुरी दे दी गयी है| विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रम्प ने एक अलग निवेदन जोड़ा है और उसमें ‘ग्वांतानामो बे’ और ‘मारिजुआना’ से जुड़े प्रावधानों को उनका स्पष्ट विरोध होने की बात दर्ज की है|

राष्ट्राध्यक्षपद के प्रचार के दौरान तथा पदभार का स्वीकार करने के बाद ट्रम्प द्वारा दिये गये आश्‍वासनों को बजेट में उचित जगह नहीं मिली है| फिर भी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा बजेट को मंज़ुरी दी जाना, उनका प्रशासन के ऊपर का प्रभाव कम होने के संकेत हैं, ऐसे दावे किये जा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.