ढाका हमलें का आतंकवादी कोलकाता से गिरफ्तार

कोलकाता, दि. ९ : पिछले साल जुलाई महीने में बांगलादेश की राजधानी ढ़ाका में हुए आत्मघाती हमले की साज़िश में शामिल आतंकवादी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया| मोहम्मद इद्रीस नामक आतंकवादी ‘जमातुल मुजाहिद्दीन बांगलादेश’ (जेएमबी) इस आतंकवादी संगठन का जाल भारत में तैयार कर रहा था| इसलिए उसकी गिरफ्तारी महत्वपूर्ण मानी जाती है|

कोलकाता से गिरफ्तार१ जुलाई २०१६ में ढाका के गुलशन थाना इलाके में आतंकवादी हमला हुआ था| कई देशों के दूतावास और विदेशी सैलानी रहने वाले इस इलाके की ‘होली आर्टीसन बेकरी’ में घुसकर आतंकवादियों ने कुछ विदेशी पर्यटकों को बंधक बनाया था| इस हमले में २० लोग मारे गये थे| इसमें १७ विदेशी नागरिक शामिल थे|

अल कायदा द्वारा, एशिया में हमले करने के लिये स्थापित संगठन से जुड़ा रहनेवाला ‘जेएमबी’ यह बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन इस हमले के पीछे था, यह जाँच के दौरान स्पष्ट हुआ | इसके बाद बांग्लादेश में कई ‘जेएमबी’ नेताओं की गिरफ्तारी हुई| लेकिन इस हमले की साज़िश में शामिल रहे कुछ आतंकवादी भारत में छिपे हैं, ऐसा दावा बांग्लादेश ने किया था|

इस पृष्ठभूमि पर, भारतीय जाँच एजन्सियाँ, ‘जेएमबी’ की भारत में होनेवालीं गतिविधियों पर गंभीर रूप से ध्यान दे रही थीं| ढाका हमले के बाद कुछ ही दिन में ‘जेएमबी’ के आतंकवादी, पश्‍चिम बंगाल के बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती इलाके से और ओडिशा से गिरफ्तार हुए थे| साथ ही, यह संगठन इन दो राज्यों में जहरीला प्रचार करके ते़ज़ी से अपनी जड़ें फैला रहा है, ऐसी ख़बर सामने आयी थी| इस मामले में जांच एजन्सियों द्वारा कुछ रिपोर्ट्स भी जारी हुए थे| इसी जानकारी के आधार पर मोहम्मद इद्रीस कोलाकाता में पकड़ा गया है|

इद्रीस की गिरफ्तारी कब हुई, इसकी जानकारी सामने आयी नहीं है| लेकिन पिछले हफ्तें कोलकाता के बुराब़जार इलाके में कोलोटोला के एक घर से उसे गिरफ्तार होने की खबर है| पिछले तीन महीनों से वहं यही पर रह रहा था| दिल्ली पुलिस के एक विशेष टुकड़ी ने कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की|

खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने पंद्रह दिन पहले कोलकाता में इद्रीस को गिरफ्तार करने की कोशीश की थी| लेकिन वह हाथ से निकल गया| इसके बाद कोलकाता पुलिस की मदद लेकर फिर से इद्रीस को पकड़ने के लिये जाल बिछाया गया, ऐसी जानकारी सामने आ रही है|

इद्रीस पिछले कुछ महीनों सें लगातार कोलकाता और हैद्राबाद के दरमियान घूम रहा था| उसने कुछ युवकों कों भड़काकर उन्हे ‘जेएमबी’ में भर्ती करने की कोशिश शुरू की थी| म्यानमार से विस्थापित हुए रोहिंग्याओं के लिये संघर्ष करने के लिये इद्रीस ने ‘जेएमबी’ में कई युवाओं की भारत से भर्ती की थी, ऐसी जानकारी दी जाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.