यूरोपिय महासंघ का शिष्टमंडल जम्मू-कश्मीर पहुंचा

नई दिल्ली/श्रीनगर: यूरोपिय महासंघ के संसद सदस्य मंगलवार के दिन जम्मूकश्मीर पहुंचे| इससे पहले सोमवार के दिन यूरोपिय महासंघ के २८ सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल से भेंट की थी| आतंकवाद और आतंकी संगठनों को मदद करनेवालों पर और उनका समर्थन करनेवालों पर तुरंत कार्रवाई करना जरूरी है, इन शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही निशाना बनाया था| साथ ही आतंकवाद बिल्कूल बर्दाश्त ना करने की जागतिक निती होनी चाहिए, यह भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा|

जम्मूकश्मीर में अत्याचार हो रहे है और मानवी अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, यह दुष्प्रचार पाकिस्तान कर रहा हैै| इसपर जवाब देते समय जम्मूकश्मीर की स्थिति दिखाने के लिए और पाकिस्तान का झुठ दुनिया के सामने लाने के लिए हो रही सरकारी कोशिश के हिस्से के तौर पर यूरोपिय महासंघ के इस शिष्टमंडल की कश्मीर यात्रा की ओर देखा जा रहा है|

जम्मूकश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान दुनिया भर में समर्थन प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है| पिछले महीने में यूरोपिय महासंघ की संसद में जम्मूकश्मीर के मुद्दे पर बातचीत हुई थी| यूरोपिय महासंघ ने जम्मूकश्मीर के मुद्दे पर भारत का समर्थन किया था| इस वजह से पाकिस्तान के हाथ कडी निराशा लगी थी| यूरोपिय महासंघ भारत के विरोध में भूमिका स्वीकारेगा और इस वजह से भारत पर दबाव बढेगा, यह उम्मीद पाकिस्तान रख रहा है| पर, असल में हुई बातचीत के दौरान पाकिस्तान को मुंह की खानी पडी थी| जम्मूकश्मीर में आतंकवादी चांद से नही उतरतें, बल्कि पडोसी देश से पहुंचते है, इन शब्दों में पाकिस्तान को फटकार लगाई गई है| साथ ही भारत को लगातार परमाणु युद्ध की धमकियां देने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया था| पर, कुछ सदस्यों ने इस दौरान चिंता व्यक्त की थी और जम्मूकश्मीर में संचार व्यवस्था जल्द उपलब्ध हो, यह उम्मीद भी व्यक्त की थी|

इसी पृष्ठभूमि पर यूरोपियन महासंघ के शिष्टमंडल की यह यात्रा हो रही है| अगस्त महीने में धारा ३७० हटाने के बाद पहली बार किसी विदेशी शिष्टमंडल ने जम्मूकश्मीर की यात्रा की है| इस वजह से पूरे जागतिक समुदाय का ध्यान इस यात्रा की ओर लगा है| दो हफ्तें पहले सरकार ने जम्मूकश्मीर के ९९ प्रतिशत हिस्से से पाबंदी हटाई और दूरसंचार सुविधा शुरू होने का ऐलान किया था| इसके बाद महासंघ के संसद सदस्यों की यह यात्रा हो रही है|

इससे पहले सोमवार के दिन इस शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की थी| इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत की आतंकवाद विरोधी निती काफी सख्त होने की बात स्पष्ट की थी| साथ ही आतंकवाद जड से निकालने के लिएझिरो टॉलरन्सकी निती जरूरी है, यह भी यूरोपियन सांसदों को स्पष्ट शब्दों में कहा था| इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल ने जम्मूकश्मीर में बनी वर्तमान की स्थिति की जानकारी दी| आतंकवादी आम लोगों को लक्ष्य करके वहां की स्थिति बिगाडने की कोशिश कर रहे है| पर, वहां की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाकर सरकारी संस्थाओं का कामकाज शुरू रखने की सरकार हर कोशिश कर रही है, इस ओर डोवल ने यूरोपियन युनियन के इस शिष्टमंडल का ध्यान आकर्षित किया|

इसी बीच, यूरोपियन शिष्टमंडल की यात्रा शुरू थी तभी आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के सैनिकों को लक्ष्य किया| स्कुली परीक्षा केंद्र पर तैनात सैनिकों पर यह हमला किया गया| इससे पहले हुई मुठभेड में एक आतंकी मारा गया था| वही, दो दिन पहले सेब की ढुलाईं करनेवाले ट्रक चालक की आतंकियों ने हत्या की थी| इस हमलें में यही आतंकी शामिल था, यह जानकारी जम्मूकश्मीर पुलिस ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.