सौदी के प्रिन्स मुहम्मद ने ईरानी अधिकारी के हत्या की योजना रची थी – अमरीकी अखबार का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – सौदी अरब के ‘क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान’ ने पत्रकार जमाल खशोगी के हत्या से पहले ईरान के प्रभावी सेना अधिकारी और चरमपंथी सौदी विरोधी ‘मेजर जनरल कासेम सुलेमानी’ की हत्या की साजिश रची थी| खशोगी हत्या के संदिग्ध सौदी अधिकारी इस साजिश में शामिल था| मुहम्मद ने सौदी क्राऊन प्रिन्स की जिम्मेदारी हाथ लेते ही ये योजना रची थी, ऐसा दावा अमरीका के अग्रतम अखबार ने किया| अमरीकी अखबार की इस खबर पर सौदी ने प्रतिक्रिया नही दी|

मेजर जनरल कासेम सुलेमानी पिछे दो दशक से ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्ड्स के ‘अल-कूद्स फोर्स’ इस कमांडो पथक के प्रमूख है| ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी के भरोसेमंद और करीबी मेजर जनरल सुलेमानी कट्टर सौदी साथही अमरीका और इस्रायल के विरोधी है| सुलेमानी के अगुआई में ‘अल-कूद्स फोर्स’ तथा ईरान समर्थक गुटों ने इराक और सीरिया में सैनिकी कार्रवाई शुरू की थी| अब सीरिया में अस्साद हुकूमत के सुरक्षा की जिम्मेदारी सुलेमानी पर है| उन्होंने इससे पहले सौदी के राजघराने पर अमरीकी नेतृत्व के आगे अपना ईमान बेचने की आलोचना की थी|

ऐसे सुलेमानी की हत्या की साजिश प्रिन्स मुहम्मद ने रची थी| पिछले महीनें तुर्की के सौदी दूतावास में पत्रकार खशोगी हत्या के आरोप में संदिग्ध घोषित किए सौदी के वरीष्ठ सेना अधिकारी ‘मेजर जनरल अहमद अल-अस्सीरी’ भी इस साजिश में शामिल थे| प्रिन्स मुहम्मद ने मेजर जनरल अहमद और उनके साथीदारीं को सौदी के विरोधक ईरान के अधिकारीयों की हत्या के आदेश दिए थे, ऐसा दावा अमरीकी अखबार ने किया|

साथही जाली निजी कंपनीयों का जाल बिछाकर ईरान की अर्थव्यवस्था को ढिली करने का तय हुआ था| प्रिन्स मुहम्मद ने रखी इस मीटिंग में लेबेनीज-अमरीकी वंश के उद्योगपती जॉर्ज नादेर शामिल थे| साथही इस्रायली रक्षा एजन्सीयों से करीबी रखनेवाले जोएल झामेल भी इस बैठक में हाजिर थे, ऐसा दावा अमरीकी अखबार ने किया|

दौरान, अमरीकी अखबार ने तीन सूत्रों के हवाले से ये खबर जारी की| पत्रकार खशोगी की हत्या के लिए सौदी के क्राऊन प्रिन्स मुहम्मद को दोषी ठहराया जा रहा है वही अमरीकी अखबार ने ये दावा किया था| इसका समर्थन करनेवाली जानकारी सामने आयी नही है, लेकिन इस कारण से सौदी और ईरान में हुकूमत के लिए चल रहा संघर्ष आगे बढ़ गया ये उजागर हुआ है|

ईरान में चरमपंथी नेता और सेना अधिकारी इराक, सीरिया, लेबेनॉन और येमन जैसे देशों पर अपना प्रभाव बढ़ाने की महत्त्वाकांक्षी योजना का समर्थन कर रही है| पर्शियन खाडी और खाडी देशों का नेतृत्व और नियंत्रण स्थापित करते समय ईरान के चरमपंथी इस दिशा से कदम डाल रहे है| ये हमारे निसर्गत: प्रभाव क्षेत्र पर आक्रमण होने का दावा सौदी का कहना है| इसलिए सौदी ने ईरान के इन गतिविधियों को जवाब देने के लिए गती से कदम उठाए थे| इसलिए प्रिन्स मुहम्मद ने सौदी की कमान संभालने के बाद येमन में ईरान समर्थक हौथी विद्रोहियों पर हमले किए थे|

इससे सौदी के नेतृत्व और ईरान की महत्त्वाकांक्षा में बारबार टकर हो रही है| जहा मेजर जनरल कासेम सुलेमानी इनके खून के बारे में उजागर हुई जानकारी यही घटना नऐ से रेखांकीत कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.