विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्या ७६.५ लाख हुई

वॉशिंग्टन – विश्‍वभर में कोरोना के मृतकों की संख्या ४.२५ लाख से भी अधिक हुई हैं और मरीज़ों की कुल संख्या ७६.५ लाख तक जा पहुँची है। विश्‍व में पिछले दो दिनों के दौरान ७,७४० कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं और मरीज़ों की संख्या में २.१४ लाख की बढ़ोतरी हुई है। अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या २१ लाख के करीब जा पहुँची है। युरोप और अमरीका में इस महामारी के फैलाव की गति धीमी हुई है, लेकिन लैटिन अमरीका, अफ्रीकी देशों में कोरोना का संक्रमण तेज़ हुआ हैं।world coronavirus case

विश्‍वभर में कोरोना के ७६,६१,९३७ मरीज़ पाये गए हैं और लगभग ८० हज़ार मरीज़ पिछले २४ घंटों के दौरान सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना के मृतकों की संख्या २,४८९ से बढ़कर ४,२५,५७५ तक जा पहुँची है, यह जानकारी ‘वर्ल्डओमीटर’ इस वेबसाईट ने दी है। विश्‍व में अबतक ३८,७६,२९६ कोरोना संक्रमित इलाज से ठीक हुए हैं। अमरीका में कोरोना के ७,७०४ नये मरीज़ देखें गए हैं और ब्रिटन में १,५४१ नये मामले सामने आए। लगभग सभी युरोपिय देशों में, कोरोना के नये मामले सामने आने के और मृतकों के प्रतिदिन के आलेख में गिरावट देखी गई है।coronavirus count world

लेकिन लैटिन अमरीका, अफ्रीकी और कुछ एशियाई देशों में कोरोना के नए मामलों का आलेख तेज़ गति से बढ़ रहा है। रशिया में पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगभग ९ हज़ार मरीज़ देखें गए। पाकिस्तान में ६,५०० मामले दर्ज़ हुए हैं। अफ्रीकी देशों में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा २.२५ लाख तक जा पहुँचा है। पिछले १९ दिनों में अफ्रीकी देशों में कुल १ लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इन देशों में अबतक ५,७५६ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इनमें से २५ प्रतिशत मरीज़, मात्र दक्षिण अफ्रिका में देखें गए हैं। इजिप्ट में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। अफ्रीकी देशों में हालाँकि कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा विश्‍व के अन्य देशों की तुलना में कम है, लेकिन वहाँ पर कोरोना का फैलाव तेज़ी से हो रहा है, ऐसी चेतावनी जागतिक स्वास्थ्य संगठन ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.