देश में कोरोना के मृतकों की संख्या ९,५०० पर

नई दिल्ली – सोमवार सुबह तक के चौबीस घंटों में देश में ३२५ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं और इसके साथ ही, देश में कोरोना के मृतकों का आँकड़ा ९,५०० तक जा पहुँचा है। इसी दौरान देश में कोरोना के ११,५०० नये मामले सामने आने से देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या ३,३२,४२४ हुई। सोमवार की रात तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या १.४० लाख से भी अधिक होने की बात सामने आयी। सोमवार के दिन महाराष्ट्र में १७८ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस महामारी के २,७८६ नये मामले सामने आए। इस वज़ह से राज्य में कोरोना के मृतकों की संख्या चार हज़ार से अधिक हुई है।coronavirus in india

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और तभी ठीक होनेवाले मरीज़ों की मात्रा ५० प्रतिशत से भी अधिक हुई है। महाराष्ट्र में एक दिन में पाँच हज़ार से भी अधिक कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं और राज्य में ठीक होनेवाले मरीज़ों का दर ४८ प्रतिशत तक जा पहुँचा। वहीं, देश में अबतक करीबन १.७० लाख कोरोना संक्रमित इलाज़ से ठीक हुए हैं। ‘इंडियन कौन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ ने प्रदान की हुई जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना की जाँच की मात्रा बढ़ाई जा रही है। कोरोना की जाँच करने के लिए देश में फिलहाल ९०१ लैब कार्यरत हैं। इनमें से ६५३ लैब सरकारी हैं।

कोरोना के मरीज़ों की संख्या के मामले में भारत विश्‍व में अमरीका, ब्राज़िल और रशिया के बाद चौथे स्थान पर जा पहुँचा है। लेकिन, देश की जनसंख्या देखें, तो प्रति व्यक्ति संक्रमण की तुलना में भारत १४३ वे स्थान पर है। लेकिन मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद जैसें शहरों में बड़ी मात्रा में कोरोना के मरीज़ सामने आ रहे हैं। इन चार शहरों में ही अबतक कुल ५,६०० कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है और १.५० लाख से अधिक मरीज़ देखे गए हैं। कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या दुगुनी होने के समय में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, शहरों में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण चिंता का विषय बना है, यह दावा भी एक रिपोर्ट में किया गया है।

इसी बीच, तमिलनाडू में चेन्नई और पड़ोसी चार इलाकों में लॉकडाउन के नियम दोबारा सख़्त किए गए हैं। शहर में बढ़ रहे मरीज़ों की संख्या की पृष्ठभूमि पर यह निर्णय किया गया है। मुंबई में मालाड के मालवणी इलाके में लॉकडाउन सख़्त किया गया है और वहाँ पर दूकानों को २० जून तक बंद रखने का निर्णय हुआ है। इसी बीच, सोमवार के दिन मुंबई में चौबीस घंटों में ५८ कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है और १,०६६ नए मामले देखें गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.