पानी के निचे से हमलें करने की ‘जैश’ की साजिश – नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबिर सिंग

पुणे – पाकिस्तानी आतंकी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद’ ने पानी के निचे से हमलें करने के लिए कुछ आतंकियों को प्रशिक्षण देना शुरू किया है| इस संबंधी एक रपट भारतीय सुरक्षा यंत्रणा को प्राप्त हुआ है| भारतीय नौसेना इन आतंकियों का प्रमुख लक्ष्य रहेगा, यह समाचार है| इस पृष्ठभूमि पर ऐसी कोई भी साजिश या कोशिश उधेड ने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार होने का विश्‍वास नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबिर सिंग ने दिलाया है|

‘पुलवामा’, ‘पठाणकोट’ समेंत भारत में कई जगहों पर आतंकी हमलें करवाने पाकिस्तान की दहशतगर्द संगठन ‘जैश ए मोहम्मद’ ने अब पानी के निचे से हमलें करने के लिए अपने आतंकियों को प्रशिक्षित करना शुरू किया है| ऐसे आतंकियों का अलग दस्ता तैयार करने की जैश की कोशिश है| जैश के इस तैयारी की जानकारी गुप्तचर यंत्रणा को प्राप्त होते ही नौसेना को भी इससे बन रहे संभावित खतरें के विषय में अलर्ट दिया गया है|

लेकिन, ऐसे हमलों की कोशिश उधेडने के लिए नौसेना पूरी तरह से तैयार है, यह विश्‍वास एडमिरल करमबिर सिंग ने दिलाया| मुंबई पर हुए २६/११ के हमले के बाद समुद्री मार्ग से आतंकी हमलें होने की संभावना ध्यान में रखकर नौसेना ने सागरी सुरक्षा में बडे बदलाव किए है, इस ओर एडमिरल सिंग ने ध्यान आकर्षित किया|

भारतीय नौसेना, समुद्री पुलिस दल, तटरक्षक दल, सरकार एवं अन्य सुरक्षा और जिम्मेदार यंत्रणा समुद्री मार्ग से किसी भी प्रकार घुसपैठ नही होगी, यह ध्यान रखने के लिए सतर्क है, यह भी नौसेनाप्रमुख ने स्पष्ट किया|

‘इंडियन ओशन चेंजिंग डायनामिक मेरिटाईम सिक्युरिटी इम्पेरेटिव्हज फॉर इंडिया’ इस विषय पर पुणे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस दौरान नौसेनाप्रमुख बोल रहे थे और इसी बीच माध्यमों ने किए सवालों पर जवाब देते समय उन्होंने ‘जैश’ की साजिश के बारे में बयान किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.