डोनाल्ड ट्रम्प रशिया के ‘अनजान’ हस्तक होने का, सीआयए के भूतपूर्व अधिकारी का इल्ज़ाम

वॉशिंग्टन, दि. ६ (वृत्तसंस्था) – रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्राध्यक्षपद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका की सुरक्षा के लिए खतरा हैं तथा वे रशिया के ‘अनजान’ हस्तक बने हैं, ऐसा इल्ज़ाम सीआयए के भूतपूर्व उपसंचालक मायकल मॉरेल ने लगाया| सीआयए के भूतपूर्व संचालक मायकेल हेडन और लिऑन पॅनेट्टा ने भी ट्रम्प की तीख़ी आलोचना की थी| सीआयए के विद्यमान प्रमुख जॉन ब्रेन्नन ने चेतावनी दी थी कि अगर ट्रम्प राष्ट्राध्यक्ष बन जाते हैं, तो उनके विवादपूर्ण आदेशों पर अमल नहीं किया जायेगा|

हस्तकअमरिकी खु्फ़िया एजन्सी ‘सीआयए’ के भूतपूर्व उपसंचालक मायकल मॉरेल ने ‘न्यूयॉर्क टाईम्स’ इस अखबार में लिखे हुए लेख में, ट्रम्प को निशाना बनाया है| मॉरेल ने ट्रम्प की आलोचना करते हुए कहा कि ‘डोनाल्ड ट्रम्प सिर्फ़ राष्ट्राध्यक्षपद के लिए ही लायक नहीं ऐसी बात नहीं है| वे अमरिकी सुरक्षा के लिए भी ख़तरनाक व्यक्ति  हैं| उनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर किसी भी तरह का अनुभव नहीं है| प्रचार के दौरान ट्रम्प द्वारा किये गये वक्तव्य और उनका स्वभाव, इस वजह से वे नाक़ाम और ख़तरनाक ‘कमांडर-इन-चीफ’ साबित होंगे| उनके वक्तव्य और स्वभाव की वजह से ट्रम्प राष्ट्राध्यक्ष होने से पहले ही अमरीका की सुरक्षा के लिए खतरा बन गये हैं|’

trump_‘सीआयए’ के भूतपूर्व उपसंचालक ने अमरिकी सुरक्षा के लिए ख़तरा बनें ट्रम्प की ‘रशिया के एजंट’ ऐसी संभावना भी की| ‘रशिया के राष्ट्राध्यक्ष  व्लादिमिर पुतिन द्वारा, डोनाल्ड ट्रम्प को दिये गये शुभ संदेश और अन्य वक्तव्यों पर ट्रम्प ने अपेक्षित प्रतिक्रिया दी है| ट्रम्प ने पुतिन की तारीफ़ भी की| खुफ़िया एजन्सी की भाषा में कहें, तो पुतिन ने ट्रम्प को रशिया का ‘अनजाना’ हस्तक बनाया है’, ऐसी टिप्पणी मॉरेल ने की| मॉरेल ने आगे  कहा कि वे राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव में हिलरी क्लिंटन को वोट देंगे और क्लिंटन को राष्ट्राध्यक्ष बनाने के लिए कोशिश करेंगे|

मॉरेल ने किये दावे पर ट्रम्प के सहयोगी उम्मीदवार माईक पेन्स की ओर से तथा ट्रम्प के प्रचार अभियान की ओर से तीख़ी प्रतिक्रिया आयी है| ट्रम्प के प्रचार अभियान द्वारा दिये गये निवेदन में, मॉरेल क्लिंटन को ‘बेंगाझी घटना’ दबाने में सहयोग कर रहे होने का आरोप लगाया गया है| रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्राध्यक्षपद के उम्मीदवार माईक पेन्स ने भी मॉरेल का इल्ज़ाम ख़ारिज़ कर दिया है|

‘अगर ट्रम्प-पेन्स का चुनाव होता है, तो रशिया की आक्रामकता से मुक़ाबला करने के लिए अलग नीति अपनायी जायेगी| मॉरेल जैसे लोग इस मामले पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं’, ऐसी आलोचना पेन्स द्वारा की गयी है|

डोनाल्ड ट्रम्प पर इससे पहले भी, सीआयए तथा पेंटॅगॉन के विद्यमान तथा पूर्व अधिकारियों द्वारा तीव्र आलोचना की गयी थी| ट्रम्प द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ़ के संघर्ष में अपनायी हुई नीति, इस्लामधर्मियों पर पाबंदी, रशिया के प्रति उदार नीति, नाटो की आलोचना जैसे मसलों को लेकर, अमरीका के उच्च अधिकारियों द्वारा ट्रम्प को निशाना बनाया गया था| ट्रम्प द्वारा रशिया के बारे में किये गये वक्तव्य पर भी राजनीतिक क्षेत्र से काफ़ी कड़ी आलोचना हुई थी| रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने भी ट्रम्प पर नाराज़गी जतायी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.