अमरिका में जासूसी करवाने के लिए चिनी छात्राओं पर चीन की हुकूमत का दबाव – वरिष्ठ अमरिकी सांसद का आरोप

Third World Warवॉशिंगटन/बीजिंग: चीन की गुप्तचर यंत्रणा अपने ही देशवासियों के परिवारों को धमका रही है| ‘अगर तुम्हारा लड़का अथवा लड़की अमरिका से वापस नहीं आई अथवा आते हुए उसने गोपनीय अथवा महत्वपूर्ण जानकारी नहीं लाई, तो संपूर्ण परिवार संकट में आएगा, इसका एहसास रखें’, ऐसी धमकी चीन दे रहा है, ऐसा आरोप अमरिका के वरिष्ठ सांसद मार्क वॉर्नर ने किया है| कुछ दिनों पहले अमरिका की प्रमुख जांच यंत्रणा ‘एफबीआई’ के प्रमुख ने भी चीन की गुप्तचर यंत्रणा पर ऐसे ही आरोप किया था|

अमरिका एवं चीन में फिलहाल तीव्र व्यापार युद्ध भड़का है और अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी कार्रवाई के विरोध में अत्यंत कठोर भूमिका ली है| चीन-अमरिका व्यापार में हो रहा नुकसान कम करने के लिए कर जारी करनेवाले ट्रम्प ने अमरिका में चीन के निवेश एवं तकनीकी क्षेत्र में बढ़ते वर्चस्व को झटका देना शुरू किया है| उसके बाद चीनी यंत्रणा से अमरिका में चीनी नागरिक एवं विद्यार्थियों का जासूसी के लिए उपयोग करने का आरोप शुरू हुआ है| पिछले कुछ महीनों में अमरिका में ट्रम्प प्रशासन ने चीनी विद्यार्थियों को दिए जा रहे वीजा का कालखंड कम करके वीजा संबंधी नियम अधिक कठोर किए हैं|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के ‘सिनेट इंटेलिजेंस कमेटी’ के उप प्रमुख वॉर्नर ने चीनी विद्यार्थियों के बारे में दी चेतावनी ध्यान केंद्रीत कर रही है| अमरिका में पिछले कुछ वर्षों में उजागर हुए जासूसी के मामलों में चीनी नागरिकों का प्रमाण बहुत बढ़ा है, इसकी तरफ वॉर्नर ने ध्यान केंद्रित किया है| इसके लिए चीन की यंत्रणा अमरिका में शिक्षा ले रहे चीनी छात्राओं का अधिक तादाद में उपयोग कर रही है, ऐसा आरोप वॉर्नर ने किया है| पर चीन में जानेवाले अमरिकी विद्यार्थी तथा प्राध्यापकों को भी इस संदर्भ में आवश्यक सतर्कता बरते ऐसी सूचना वॉर्नर ने दी है|

चीन के लष्कर ने अमरिका में बड़े तादाद में विद्यार्थी एवं संशोधक भेजे हैं| उनके अभ्यास का फायदा चीनी लष्कर शत्रु के विरोध में कर रहा है, ऐसा आरोप अमरिकी संसद सदस्यों ने पिछले महीने किया था| तथा चीनी लष्कर से संबंधित विद्यार्थी तथा संशोधनों को प्रवेश से इंकार करने का प्रावधान होनेवाला विधेयक अमरीकी संसद में प्रस्तुत किया गया था| विधेयक में चीन में कई शिक्षा संस्थान लष्कर से खुलेआम सहायता लेने का दावा किया गया था|

इससे पहले अमरिका की गुप्तचर संस्था ‘सीआईए’ ने चीन से अमरिकी शिक्षा संस्था एवं अन्य उपक्रमों में प्रभाव बढ़ाने का प्रयत्न सुरू होने का रिपोर्ट प्रसिद्ध किया है| चीन से अमरिका में १०० से अधिक विद्यापीठ में शुरू ‘कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट’ का दाखिला दिया गया था| अमरिका की जांच यंत्रणा ‘एफबीआई’ ने भी अमरिकी विद्यापीठ में चलाए जानेवाले ‘कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट’ केंद्र की जांच शुरू होने की बात संसदीय सुनवाई में कही थी| अमरिकी यंत्रणा ने कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट चीन के लिए जासूसी की जगह के तौर पर काम कर सकते है, ऐसी आशंका व्यक्त की थी|

शिक्षा संस्था एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से अमरिका में प्रभाव बनाने का प्रयत्न करनेवाले चीन ने अमरिका में उघूरवंशियो पर भी जासूसी के लिए दबाव डालने का प्रयत्न शुरू किया था| चीन के लिए जासूसी करें अथवा चीन में परिवार एवं रिश्तेदारों को कारावास तथा शिविर में भेजेंगे, इस स्वरूप की धमकियां चीन के सरकारी प्रशासन से दी जा रही थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.