चीन की विमानवाहक युद्धपोत ने लगाई तैवान की खाडी में गश्त

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतैपेई: दस दिन पहले चीन की नौसेना में दाखिल हुई शैंदॉंगइस विमानवाहक युद्धपोत ने गुरूवार के दिन तैवान के खाडी में गश्त लगाई| पिछले महीने से चीन के युद्धपोत ने इस समुद्री क्षेत्र में गश्त लगाने का यह दुसरा अवसर बना है| इसी बीच तैवान में राष्ट्राध्यक्ष पद का चुनाव होने के लिए मात्र दो हफ्ते शेष है और ऐसे में विमानवाहक युद्धपोत रवाना करके चीन ने स्वतंत्र तैवान की मांग कर रही राष्ट्राध्यक्ष त्साई ईंग वेनको चेतावनी दी होने की बात दिख रही है|

इसी महीने के शुरू में चीन ने शैंदॉंगयह विमानवाहक युद्धपोत नौसेना में शामिल की थी| इसके साथ ही चीन की नौसेना में अब दो विमानवाहक युद्धपोत मौजूद रहेंगे| इनमें से पहली विमानवाहक युद्धपोत लायोनिंगफिलहाल सान्या बंदरगाह में तैनात होने का दावा हो रहा है| वही, ‘शैंदॉंगयुद्धपोत पर लडाकू विमान, हेलिकाप्टर और राडार यंत्रणा का परीक्षण जारी है| यह परीक्षण जारी था तभी गुरूवार की सुबह शैंदॉंगने तैवान की खाडी में गश्त लगाई| इस युद्धपोत पर चीन के लडाकू विमान तैनात होने के फोटो भी प्रसिद्ध हुए है| इस युद्धपोत के साथ ही चीन के दो विध्वंसक भी गश्त में शामिल थे|

शैंदॉंग युद्धपोत ने तैवान की खाडी में लगाई यह दुसरी गश्त है| करीबन पिछले महीने इस विमानवाहक युद्धपोत ने तैवान की खाडी से सफर किया था| ‘शैंदॉंगने अभ्यास के उद्देश्य से तैवान की खाडी से सफर किया है, यह दावा चीन ने किया था| तभी, अमरिका और जापान की विध्वंसकों ने चीन की विमानवाहक युद्धपोत का ईस्ट चायनासी की सीमातक पीछा किया था| इस वजह से कुछ समय तक इस समुद्री में तनाव का माहौल बना रहा|

किसी भी प्रकार की सूचना दिए बिना हमारे समुद्री क्षेत्र में विमानवाहक युद्धपोत भेजकर चीन अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है, यह आलोचना तैवान की की थी| इस बार भी चीन के युद्धपोत ने लगाई गश्त का तैवान ने संज्ञान लिया है| साथ ही यह युद्धपोत भेजकर चीन अब तैवान के चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है, यह आलोचना तैवान के विदेशमंत्री जोसेफ वू ने की है| विमानवाहक युद्धपोत या अन्य कुछ भी भेजकर चीन ने कितना भी दबाव बनाया हो, फिर भी तैवान के मतदाता डरेंगे नही, यह फटकार विदेशमंत्री वू ने लगाई है|

तैवान यह हामारा ही सार्वभूम क्षेत्र होने का दावा चीन करता है| इस वजह से तैवान की हवाई एवं समुद्री सीमा की अपनी गतिविधियां कानूनन होने की बात चीन ने कही है| पर, तैवान की राष्ट्राध्यक्षा त्साई ईंग वेन ने चीन का यह दावा ठुकराया है| साथ ही स्वतंत्र तैवान के लिए राष्ट्राध्यक्षा त्साई ने कोशिश शुरू की है| अमरिका ने भी उन्हें समर्थन प्रदान करके तैवान से राजनयिक और लष्करी सहयोग करके चीन को बेचैन कर रखा है|

आगे ११ जनवरी के रोज तैवान में आम चुनाव होने है| इस चुनाव में राष्ट्राध्यक्ष त्साईको बडा समर्थन प्राप्त होगा, यह दावा भी हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.