चीन के इशारे के बावजूद अमरिकी विध्वंसक ने लगाई ‘साउथ चायना सी’ में गश्‍त

वॉशिंग्टन – तैवान के करीबी समुद्री क्षेत्र में लगाई गश्‍त को लेकर चीन ने अमरीका को इशारा दिया और इसके बावजूद अमरिकी विध्वंसक ने चीन के करीबी ‘साउथ चायना सी’ से सफर करने की बात सामने आयी है। अमरीका की विध्वंसक ‘यूएसएस कर्टिस विल्बर’ ने गुरूवार के दिन ‘साउथ चायना सी’ में स्थित ‘पैरासेल आयलैण्ड’ के क्षेत्र में गश्‍त लगाई। यह गश्‍त अमरिकी नौसेना की ‘फ्रीडम ऑफ नेविगेशन’ मुहिम का हिस्सा थी, यह जानकारी अमरिकी नौसेना के ‘पैसिफिक फ्लीट’ ने प्रदान की है।

Paracel-island-US-300x165अमरीका की इस मुहिम पर चीन ने तीव्र आपत्ति जताई। चीन की अनुमति के बगैर अमरिकी विध्वंसक ने लगाई गई गश्‍त अमरीका की समुद्री क्षेत्र में एकतरफा वर्चस्व स्थापित करने की नीति का हिस्सा साबित होता है, ऐसी आलोचना चीन के प्रवक्ता ने की है। ‘साउथ चायना सी’ में जारी अमरीका की गतिविधियाँ चीन की संप्रभूता और सुरक्षा में दखलअंदाज़ी होने का आरोप भी चीन ने लगाया है।

अमरिकी विध्वंसक ‘यूएसएस कर्टिल विल्बर’ के बाद अमरीका की अन्य युद्धपोत एवं लड़ाकू विमानों ने भी पैरासेल आयलैण्ड क्षेत्र से सफर किया है, ऐसा बयान चीन की सेना ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.