चीन के लडाकू विमानों की गश्त के बाद कनाडा-चीन तनाव बढने के संकेत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरओटावा/बीजिंग – चीन के लडाकू विमानों ने कनाडा के युद्धपोतों पर आक्रामकता से गश्त की है| इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच बने तनाव बढने के संकेत प्राप्त हो रहे है| ‘ईस्ट चाइना सी’ में कनाडा की युद्धपोत गश्त कर रही थी| इसी दौरान चीन के ‘एसयू३०’ लडाकू विमानों ने पानी की सतेह से सीर्फ ३० मीटर उंचाई से उडान भरने की जानकारी कनाडा ने दी है| चीन के प्रसारमाध्यमों ने अपने लडाकू विमानों ने भरी यह उडान यानी कनाडा के युद्धपोतों के लिए ‘वॉर्म वेलकम’ था, इस शब्दों में इस घटना का वर्णन किया है| कनाडा ने ऐसी घटना ज्यादा अनपेक्षित नही थी, यह कहकर चीन की हरकतों को जवाब देने के लिए तैयार होने के संकेत दिए है|

पिछले वर्ष चीन की शीर्ष ‘हुवेई’ कंपनी की कार्यकारी संचालिका एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी वैंगझाऊ मेंग को कनाडा के व्हैंकोव्हर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर १ दिसंबर के दिन गिरफ्तार किया गया था| पिछले शुक्रवार को उन्हें कनाडा के अदालत में पेश किया गया| उसके बाद हुई सुनवाई के पश्‍चात मंगलवार के दिन मेंग को जमानत दी गई| इसी बीच अमरिका ने मेंग के प्रत्यर्पण की मांग की है और कनाडा ने भी इस मांग को सकारात्मक प्रतिसाद दिया है|

इस वजह से मेंग की गिरफ्तारी का मुद्दा चीन ने काफी प्रतिष्ठा का बनाया है और इस पर कनाडा को लक्ष्य करना शुरू किया है| शुरू में कनाडा को कडे शब्दों में चेतावनी देने के बावजूद कानूनी प्रक्रिया शुरू रहने से चीन ने कनाडा के अधिकारी एवं उद्योजकों को लक्ष्य करना शुरू किया था| दिसंबर २०१८ में कनाडा के भूतपूर्व राजनयिक अधिकारी मायकल कॉवरिग एवं उद्योजक मायकल स्पेवोर को चीन की यंत्रणा ने कब्जे में लिया था| चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा निर्माण करने की कोशिश करने का इल्जाम रखकर यह कार्रवाई की गई, यह जानकारी चीन के विदेश विभाग ने उस दौरान दी थी|

लेकिन, असलियत में यह कार्रवाई मेंग की रिहाई के लिए दबाव बनाने की कोशिश का हिस्सा होने की बात भी स्पष्ट हुई है| कनाडा ने अपने नागरिकों की रिहाई के लिए द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की हुई सभी कोशिशों को चीन ने ठुकराया है| इसके बजाए कनाडा ने मेंग और हुवेई केपनी के विरोध में की हुई कार्रवाई पर लगातार आलोचना की जा रही है| इसके साथ ही चीन ने कनाडा से आयात हो रहे मांसाहारी उत्पादों के साथ कनोला ऑइल पर तुरंत पाबंदी लगाई है|

कनाडा की प्रमुख आयात रोकते समय अन्न सुरक्षा, दर्जा और जाली प्रमाणपत्र जैसे कारण आगे किए गए है, फिर फी असलियत में मेंग पर हुई कार्रवाई ही मुख्य मुद्दा होने की बात सामने आ रही है| इस मुद्दे पर चीन ने कनाडा के साथ राजनयिक स्तर पर संवाद भी बंद करने की बात सामने आ चुकी है| दुसरी ओर कनाडा मेंग पर की कार्रवाई पर कायम है और इस कार्रवाई से पीछे हटने से स्पष्ट इन्कार कर रहा है| इसी बीच चीन में गिरफ्तार हुए कनाडा के नागरिकों की रिहाई के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय कनाडा के साथ खडे होने का दावा भी किया गया है|

ऐसी पृष्ठभूमि पर चीन के लडाकू विमानों ने कनाडा के युद्धपोतों पर आक्रामकता से गश्त करना दोनों देशों में बने तनाव में और भी बढोतरी करने का कारण साबित होगा, यह संभावना विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.