गाजा में हुई घमासान लडाई के बाद युद्ध विराम शुरू होते हुए भी जंग खतम नही हुई है – इस्रायल के प्रधानमंत्री का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम/गाजा/वॉशिंगटन – रविवार देर राततक इस्राइल और गाजापट्टी के हमास एवं इस्लामिक जिहाद में घमासान संघर्ष शुरू था| गाजा से इस्राइल पर ६९० रॉकेट से हमला हुआ तथा गाजा में ३६० ठिकानों पर हवाई हमलें करके इस्राइल ने इन रॉकेट हमलों को उत्तर दिया| उसके बाद रविवार देर रात संघर्ष बंदी की घोषणा हुई पर इस संघर्ष में इस्राइल की हार होने का दावा हमास एवं इस्लामिक जिहाद ने किया है| तथा इस्राइल के प्रधानमंत्री ने युद्ध खत्म नहीं हुआ है, ऐसा सूचित किया है|

पिछले २ दिनों से गाजापट्टी में हमास एवं इस्लामिक जिहाद ने इस्राइल पर शुरू किये रॉकेट हमलों के बाद और इस्राइल ने जोरदार प्रत्युत्तर दिया| इसके बाद हुए संघर्ष का रूपांतर युद्ध में होने के संकेत दिखाई दे रहे थे| गाजा में इस्राइल ने किए हवाई हमले में ईरान का हस्तक ढेर होने के बाद इस युद्ध की तीव्रता बढ़ेगी, ऐसा दावा भी यूरोप के माध्यमों ने किया था| इस पृष्ठभूमि पर इजिप्ट ने फिर एक बार इस्राइल एवं गाजा के गुटों में मध्यस्थता करने के लिए पहल की थी|

इस्राइल ने लगभग रात ढाई बजे गाजापट्टी में आखरी हमला किया एवं उसके बाद इजिप्ट ने संघर्षबंदी की घोषणा की| लगभग साढ़े चार बजे संघर्ष बंदी जारी होने की बात इजिप्त एवं इस्राइल ने घोषित की| इन दो दिनों के संघर्ष में ३५ लोगों की जान गई है और इनमें ३१ पैलस्टिनी एवं ४ इस्रायली नागरिकों का समावेश है| तथा गाजा में आतंकवादी संगठन के रॉकेट प्रक्षेपण ठिकाने, कमांड और प्रशिक्षण केंद्र, शस्त्रों के गोदाम, गश्ती चौकियां, लष्करी ठिकाने नष्ट करने की बात इस्रायल ने घोषित की है|

पर गाजा में की कार्रवाई में इस्रायल को जरा भी सफलता नही मिली है, यह दावा हमास एवं इस्लामिक जिहाद ने किया है| तथा आगे चलकर गाजा पट्टी को गतिरोध किया, तो इस्रायल पर नए हमले करने की चेतावनी भी दी गई है| उसके बाद इस्रायल पर हमले नहीं होंगे बल्कि खुला युद्ध करेंगे, ऐसा इस्लामिक जिहाद ने धमकाया था|

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने संघर्षबंदी का स्वागत करके, इस्रायली लष्करने गाजा में आतंकवादी संगठन के चिथड़े उड़ाने का दावा किया है| पर हमास एवं इस्लामिक जिहाद के विरोध में युद्ध खत्म नहीं हुआ है| केवल इस्रायल ने संयम दिखाया है| हम आगे चलकर भी युद्ध के लिए तैयार रहेंगे, ऐसा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कहा है| इस्रायल के रक्षादल प्रमुख अवीव कोशावी ने भी इस्रायली लष्कर गाजापट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले करते रहेंगे, ऐसा सूचित किया है|

दौरान अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस संघर्षबंदी का स्वागत किया है| इस आतंकवाद विरोधी संघर्ष में अमेरिका १०० प्रतिशत इस्रायल के समर्थन में होने की गवाही प्रमुख ने दी है| गाजापट्टी के गुट रॉकेट हमले रोककर शांति प्रस्थापित करने के लिए इस्रायल को सहयोग करें, अन्यथा यह रॉकेट हमले तुम्हारे लिए आपत्तिजनक रहेंगे, ऐसी धमकी अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.