आतंकवाद से पीडितों को हरजाना देने के लिए कनाडा ने की ईरान की संपत्ति की ब्रिकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरओटावा/तेहरान: कैनेडियन सरकार ने अपने देश में ईरान के लगभग ३ करोड़ डॉलर्स की संपत्ति ज़ब्त करके उसकी बिक्री की है| ईरान से संबंधित आतंकवादी संगठनों के हमले में ढेर हुए अमरिका के परिवारों को यह रकम हर्जाने के तौर पर दी गई है| कनाडा की न्यायालय ने दिए आदेश पर यह कार्रवाई हुई है| पर उसकी वजह से क्रोधित हुए ईरान ने यह कार्रवाई मतलब अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होने का आरोप किया है|

३ वर्षों पहले ओंटारियो के सर्वोच्च न्यायालय ने ईरान से संबंधित आतंकवादी संगठन द्वारा किए हमले में ढेर हुए अमरिकी नागरिकों को ईरान द्वारा नुकसान का मुआवजा दिया जाए, ऐसा निर्णय दिया था| यह मुआवजा देने के लिए कैनेडियन न्यायालय ने ईरान को अवधि भी दी थी| पर ईरान ने कोई भी कार्रवाई न करने की वजह से कनाडा के न्यायालय ने अपने देश में ईरान से जुडी संपत्ति पर जब्ती जारी की है और बिक्री करने के निर्देश दिए हैं| इसके अनुसार कनाडा की यंत्रणा ने ईरान की मालमत्ता जब्त की है|

ओटावा के ईरान के सांस्कृतिक केंद्र और टोरंटो में ‘सेंटर फॉर ईरानियन स्टडीज’ इन दो इमारतों के साथ कई वाहन और ईरानी अधिकारियों के खाते में जमा करीबन २६ लाख डॉलर्स जब्त किए गए हैं| इस रकम के अलावा इमारत और वाहन के बिक्री से कैनेडियन यंत्रणा ने लगभग ३ करोड़ डॉलर्स रकम प्राप्त करते हुए अमरिकी परिवारों के खाते में जमा की है| पिछले हफ्ते में यह कार्रवाई पूर्ण हुई है| पर हफ्ते भर के बाद ईरान सरकार ने इस पर ध्यान दिया है|

कैनेडियन सरकार की यह कार्रवाई मतलब अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होकर, यह ईरान के अधिकारों पर हमला होने का आरोप ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसावी ने किया है| तथा इसके आगे होनेवाले परिणामों के लिए कनाडा जिम्मेदार होगा, ऐसी चेतावनी भी मूसावी ने दी है| कैनेडियन सरकार की इस कार्रवाई का अमरिका ने स्वागत किया है|

वर्ष १९८६ एवं १९९१ में लेबनान और २००२ में इस्राइल में हुए आतंकी हमले में अमरिकी नागरिकों की जान गई थी| इन तीनों हमलों के लिए ईरान समर्थक हिजबुल्लाह, हमास जिम्मेदार होने की जानकारी सामने आई थी| ईरान आतंकवाद समर्थक होने का आरोप उस समय किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.