जम्मू-कश्‍मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश ‘बीएसएफ’ ने की नाकाम

जम्मू – जम्मू-कश्‍मीर के सांबा में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की आतंकियों की कोशिश सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम की। इस दौरान घुसपैठी आतंकियों की रक्षा के लिए पाकिस्तान ने जोरदार गोलीबारी भी की। इसके बावजूद बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। बीते बारह दिनों में बीएसएफ ने पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ दो बार नाकाम की है। भारतीय सुरक्षा बलों की जोरदार मुहिम की वजह से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ी है। इस निराशा से पाकिस्तान ने सीमा पर उकसानेवाली हरकतें बढ़ाई हैं।

jk-bsfशनिवार और रविवार की रात के समय बीएसएफ ने सीमा के उस ओर संदिग्ध गतिविधियां भांप ली थी। इसके बाद बीएसएफ के सैनिक चौकन्ना हो गए थे। उसी समय रात का अंधेरा और सीमा पर बढ़ी घास का लाभ उठाकर पांच आतंकी पाकिस्तानी सेना की सहायता से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करने की तैयारी में थे। यह बात स्पष्ट होने के बाद बीएसएफ ने आतंकियों पर गोलीबारी शुरू की। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी करके इन आतंकियों की रक्षा करने की कोशिश की।

पाकिस्तानी सेना और बीएसएफ के सैनिकों में लगभग ३० मीनिटों तक मुठभेड़ जारी रही। भारतीय सैनिकों के करारे जवाब की वजह से घुसपैठी आतंकी सीमा से भाग खड़े हुए। इसके बाद बीएसएफ ने इन आतंकियों की तलाश शुरू की। इस मुहिम में अब तक कोई आतंकी या हथियार बरामद ना होने की बात बीएसएफ ने कही है। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान ड्रोन्स की सहायता से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के क्षेत्र में हथियार पहुँचाने की कोशिश कर रहा है।

इसी बीच रविवार की रात जम्मू-कश्‍मीर के पुलवामा स्थित अवंतीपुरा में सेना, केंद्रीय पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्‍मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी ढ़ेर किए हैं। इनमें एक लश्‍कर का कमांड़र भी मारा गया, यह जानकारी जम्मू-कश्‍मीर के पुलिस महासंचालक दिलबाग सिंह ने साझा की। इसी दौरान अवंतीपुरा में की गई सर्च मुहिम में हथियारों का भंड़ार बरामद किया गया था। इसमें दो एके रायफल्स, चार मैगज़ीन और कई राउंड्स का समावेश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.