मणिपुर में २८७ करोड़ रुपयों की ‘ब्राउन शुगर’ जब्त

थोउबाल – मणिपुर के थोउबाल जिले में सुरक्षा बलों के सैनिकों ने कार्रवाई करके २८७ करोड़ रुपये कीमत की ‘ब्राउन शुगर’ जब्त की है। बीते कुछ महीनों में ईशान कोण भारत में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।

थोउबाल जिले के कामू इलाके में नशीले पदार्थों का बड़ा भंड़ार छुपाकर रखा होने की जानकारी सुरक्षा बलों को प्राप्त हुई थी। इस जानकारी पर असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने ११ नवंबर की देर रात मुहिम चलाई। अलग अलग हिस्सों में चलाई गई मुहिम में यह नशीले पदार्थ जब्त किए गए। यहां से यह नशीले पदार्थ देश के अलग अलग हिस्सों में बिक्री के लिए भेजे जाने थे। लेकिन, इस कार्रवाई को अंजाम देने से पहले ही सुरक्षा बलों ने यह नशीले पदार्थ जब्त किए।

तीन थैलियों में यह ब्राउन शुगर भरी हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत २८७ करोड़ रुपये होने की जानकारी अधिकारियों ने साझा की। ३० अक्तुबर के दिन थोउबाल जिले के थोबाल मोईजिंग अवंग लिकाई से पुलिस ने करीबन ४३५ किलो ब्राउन शुगर जब्त की थी। इसके साथ ही ४३८ लीटर मॉर्फिन भी जब्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.