ब्रिटन की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

नई दिल्ली, दि. ७ (पीटीआय)- ‘युरोप महाद्वीप के बाहर का यह मेरा पहला विदेश दौरा होकर, इसके लिए मैंने भारत को चुना; इसके पीछे दोनो देशों के दृढ संबंध हैं’ यह दावा भारत की यात्रा पर आयीं ब्रिटन की प्रधानमंत्री ‘थेरेसा मे’ ने किया| पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने, हम भारत को अपने हिसाब से मानकर चलने की ग़लती नहीं करेंगे, यह भरोसा दिया है| ब्रिटन की प्रधानमंत्री की यात्रा में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग में महत्त्वपूर्ण करार संपन्न हुए हैं|

ब्रिटन‘ब्रिटन ने युरोपीय महासंघ में से बाहर हो जाने का फैसला किया है| भारत जैसे तेज़ी से विकास करनेवाले देश के साथ सहयोग बढाने के लिए ब्रिटन कोशिश कर रहा है| यह दोनो देशों के लिए बड़ा अवसर माना जाता है| इस अवसर के लिए हम भारत के प्रधानमंत्री के साथ योजनाबद्ध कोशिश करनेवाले हैं’ यह ‘थेरेसा मे’ ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए बताया| साथ ही, भारत और ब्रिटन के पारंपरिक संबंधों की मिसाल देते हुए प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने, हम पहले की ब्रिटिश सरकारों की तरह भारत को अपने हिसाब से अनुमानित करके चलने की गलती नहीं करेंगे, ऐसा महत्त्वपूर्ण बयान किया|

भारतीय छात्रों के लिए व्हिसा संबंधित नियम आसान करने का आवाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वक्त थेरेसा मे को किया| ब्रिटन ने स्थानांतरितों की समस्या की वजह से व्हिसा संबंधित नियम कठोर करने का फ़ैसला किया था| लेकिन भारत और ब्रिटन के बीच का व्यापार बढाने के लिए, दोनो देशों में लगातार यात्रा करनेवालों को सहूलियत देने की तैयारी ब्रिटन की प्रधानमंत्री ने दिखायी| ब्रिटन भारत के साथ व्यापार और निवेश करने के लिए मुक्त है, यह संदेश अपनी सरकार द्वारा दिया जा रहा है, यह दावा ब्रिटन की प्रधानमंत्री ने किया|

इस दौरान, संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता भारत को मिलें, इसके लिए ब्रिटन की प्रधानमंत्री ने समर्थन दिया है| साथ ही, भारत की ‘एनएसजी’ सदस्यता को भी ‘थेरेसा मे’ ने समर्थन घोषित किया है| साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ भारत और ब्रिटन की भूमिका एकसमान है, यह ‘थेरेसा मे’ ने घोषित किया| वहीं, आतंकवाद के विरोध में संयुक्त राष्ट्रसंघ में प्रस्तुत व्यापक प्रस्ताव को भारत के साथ साथ ब्रिटन भी समर्थन देगा, ऐसा भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.