स्थानांतरण करनेवालों के झुंड रोकने के लिए ब्रिटेन ने बनाई नई योजना – प्रधानमंत्री जॉन्सन ने किया ‘पॉईंट बेस्ड् इमिग्रेशन सिस्टिम’ का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंदन – उच्च शिक्षा, विशेष कुशलता, अंग्रेजी भाषा और प्रति वर्ष २५,६०० पौंड की आय प्राप्त करनेवाले विदेशी नागरिकों को ही इसके आगे ब्रिटेन में रुकने की अनुमति मिलेगी| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन और गृहमंत्रि प्रीती पटेल ने ब्रिटेन में स्थानांतरण करनेवाले लोगों के लिए नई निति तयर की है और इसमें कम या किसी भी प्रकार की कुशलता ना होनेवालें लोगों को सीधे प्रवेश देने से इन्कार किया गया है| वर्ष १९७३ के बाद पहली बार ब्रिटेन ने स्थानांतरण करनेवालों के लिए तय की गई निति में इतनी बडी मात्रा में बदलाव किए है, यह समझा जा रहा है

वर्ष २०१६ मेंब्रेक्जिटके मुद्दे पर किए गए सार्वमत में ब्रिटेन पहुंच रहे स्थानांतरित और शरणार्थियों का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था| इन झुंडों की वजह से ब्रिटेन में कई हिस्सों की असली पहचान भी बदल गई है, एवं गुनाहगार एवं चरमपंथियों की संख्या बढने के कारण ब्रिटीश जनता ने नाराजगी व्यक्त की थी| ब्रिटीश जनता ने यूरोपिय महासंघ से बाहर निकलने का निर्णय करने के पिछे यह घटक अहम साबित होने की बात भी स्पष्ट हो रही है|

ब्रिटेन के सत्ता पक्ष ने इसपर संज्ञान लेकर अपने चुनावी घोषणापत्र में भी स्थानांतरितों के झुंड रोकने के लिए नया प्लैन तैयार करने का वादा किया था| यूरोपिय महासंघ से बाहर निकलते समय ब्रिटेन में स्थिति पर दुबारा नियंत्रणा पाने के लिए (टेक बैक कंट्रोल) निति अहम स्तर होने का दावाकॉन्झर्व्हेटिव्ह पार्टीने किया था| गृहमंत्री प्रीती पटेल ने ब्रिटीश सरकार ने नई निति का ऐलान करते समय भी इसकी स्पष्ट शब्दों में पुष्टी की

वर्ष २०१६ में किया गया सार्वमत और वर्ष २०१९ के चुनाव में ब्रिटीश जनता ने स्पष्ट संदेशा दिया था और हमनें उसे सुना है| ब्रिटीश जनता ने स्थानांतरितों के झुंड कम करने की मांग की है| ब्रिटेन ने अपनी सीमा पर फिर से अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक प्लैन रखा है| ब्रिटीश जनता की मांगों का उचित विचार करके यह प्लैन तैयार किया गया है| ब्रिटेन में वर्तमान की पीढी का विचार करें तो स्थानांतरण करनेवालों से जुडी निति में किया गया यह सबसे बडा बदलाव है, इन शब्दों में गृहमंत्री पटेल ने नई निति का समर्थन किया|

वैज्ञानिक, खोजकर्ता, उच्चशिक्षा प्राप्त एवं विशेष कुशल नागरिकों को ब्रिटेन में आसानी से प्रवेश मिलेगा, यह दावा सूत्रों ने किया| इसका समर्थन करते समय ब्रिटेन कोतेज और सबसे अच्छनागरिकों की जरूरत है और इसके अनुसार निति में सुधार किया गया है, यह कहा जा रहा है| साथ ही वर्तमान में ब्रिटेन में रहनेवाले यूरोपिय महासंघ के सदस्य देशों के नागरिक मौजुदा नियमों के अनुसार रह सकेंगे|

नई निति के कारण यूरोपिय देशों समेत गैर यूरोपिय देशों के कम या किसी भी प्रकार से कुशल ना होनेवाले नागरिक को ब्रिटेन में प्रवेश करके यहां पर रुकने का अवसर नही मिलेगा| नए से पहुंचनेवाले स्थानांतरित लोगों को ब्रिटीश सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता और उससे जुडे लाभ नही दिए जाएंगे| अपराधिक पृष्ठभूमि रखनेवाले यूरोपिय नागरिकों को स्थानांतरित नागरिक के तौर पर भी प्रवेश देने से इन्कार किया गया है|

ब्रिटेन की इस नई निति की कडी गुंज उठनी शुरू हुई है| ऐसे में देश के निर्माण कार्य, स्वास्थ्य और कृषी क्षेत्र के उद्योजकों ने नाराजगी जताई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.