ब्रेक्झिट के बाद भी ब्रिटन युरोप में सक्रिय रहेगा : विदेश मंत्री जॉन्सन

ब्रुसेल्स/लंडन, दि. १९ (वृत्तसंस्था) – ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ‘ब्रेक्झिट मीन्स ब्रेक्झिट’ ऐसी चेतावनी देते हुए युरोपीय संघ से बाहर निकलने की तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं| लेकिन इसके बाद भी ब्रिटन युरोप में सक्रिय भूमिका निभाने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं| ब्रिटन के नये विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने युरोपीय महासंघ के साथ हुई बैठक से पहले यह जानकारी दी| जॉन्सन ने कहा कि ब्रिटन महासंघ से बाहर निकल रहा है, युरोप से नहीं|

theresa-may_telegraph-uk - प्रधानमंत्री थेरेसापिछले हफ्ते ब्रिटन में तख्तापलट की प्रक्रिया शुरू हुई थी| ब्रिटन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डेव्हिड कॅमेरॉन ने सलाह दी थी कि ब्रिटन को युरोपीय संघ से नज़दीकियाँ कायम रखनीं चाहिए| लेकिन नयी प्रधानमंत्री थेरेसा मे द्वारा, इस उम्मीद पर पानी फेरते हुए – ‘ब्रेक्झिट’ का मतलब ‘ब्रेक्झिट’ ही है और हम उसे सफल कर दिखायेंगे, ऐसा वक्तव्य किया गया था| उसके बाद प्रधानमंत्री मे तथा ब्रिटन के नये मंत्री, युरोपीय महासंघ और सदस्य देशों से प्राथमिक बातचीत कर रहे होने की ख़बर दी जा रही है|

इसी दौरान, ब्रिटन के विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने सोमवार को, ब्रुसेल्स में युरोपीय महासंघ के नेता तथा सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से भेंट की| इससे पहले उन्होंने एक वक्तव्य करते हुए कहा कि ब्रिटन युरोप के साथ साथ, अन्य दोस्त राष्ट्रों के साथ भी सहयोग कायम रखने का प्रयास करेगा|

‘ब्रिटन की जनता द्वारा किये गये फ़ैसले पर अमल करने के लिए हम युरोपीय महासंघ से बाहर निकल रहे हैं| लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम युरोप छोड रहे हैं| युरोप में हमारा सहभाग तथा प्रमुख देश के तौर पर हमारे द्वारा निभायी जानेवाली भूमिका और सभी प्रकार का सहयोग क़ायम रहेगा’, ऐसा जॉन्सन ने कहा| विदेश मंत्री का यह वक्तव्य यानी ब्रिटन आनेवाले समय में युरोप में अपना स्थान क़ायम रखने की कोशिश करेगा, ऐसे स्पष्ट संकेत देनेवाला साबित हो रहा है|

सोमवार को ब्रुसेल्स में जॉन्सन ने, युरोपीय महासंघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्री तथा परराष्ट्र विभाग की प्रमुख फेडरिका मॉघेरिनी से भेंट की| ब्रुसेल्स में हुई बैठक में, फ्रान्स में हुआ आतंकवादी हमला और तुर्की के मसले पर चर्चा हुई| बैठक से पहले विदेश मंत्री जॉन्सन ने, मॉघेरिनी तथा फ्रेंच विदेश मंत्री जीन-मार्क ऐरॉल्ट से बातचीत करने की ख़बर प्रकाशित हुई है।

UK-johnson-brussels‘ब्रेक्झिट’ अभियान चलाते हुए जॉन्सन ने, युरोपीय महासंघ के कारोबार की आक्रामक रूप से आलोचना की थी| ‘ब्रेक्झिट’ का फैसला आने के बाद, जॉन्सन का देश के नेतृत्त्व की दौड़ में से पीछे हटना तथा विदेश मंत्री के तौर पर हुई नियुक्ती जैसे मुद्दों पर युरोपीय महासंघ द्वारा तिखी प्रतिक्रियाएँ दी गयी थीं। इस पृष्ठभूमि पर, उनकी महासंघ के साथ हुई बैठक विशेष मानी जाती है| जॉन्सन की इस भेंट के दौरान फ्रेंच विदेश मंत्री ने माँग की है कि युरोपीय महासंघ को लंबी अनिश्‍चितता का सामना ना करना पड़ें इसलिए ‘ब्रेक्झिट’ की प्रक्रिया जल्द शुरू की जानी चाहिए|

इसी दौरान, ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने पहले विदेश दौरे की घोषणा की है| प्रधानमंत्री मे जर्मनी और फ्रान्स का दौरा करेंगी| ब्रिटन की प्रधानमंत्री बुधवार को जर्मनी में दाख़िल होंगी और उसके बाद गुरुवार को फ्रान्स की भेंट करेंगी, ऐसा बताया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.