इस्रायल पर बहिष्कार कर रही कंपनीयों के विरोध में अमरिकी संसद में विधेयक

Third World War
वॉशिंगटन: इस्रायल को बहिष्कृत कर रही तथा इस्रायल से निवेश निकाल रही अमरिकी कंपनियों के विरोध में कार्रवाई करने के संकेत अमरिकी संसद ने दिए हैं| इस संदर्भ में एक विधेयक अमरिकी संसद में प्रस्तुत किया गया है और आनेवाले हफ्ते में वह मंजूर होने के संकेत मिल रहे हैं| इस्रायल पैलेस्टाईन के मुद्दे पर पैलेस्टाईन का समर्थन करनेवाले घटकों ने इस्रायल पर दबाव डालने के लिए मुहिम शुरू की है और इसके अंतर्गत विभिन्न कंपनियों एवं गुटो ने इस्रायल को बहिष्कृत करने का आवाहन किया है|

इस्रायल, बहिष्कार, कर रही, कंपनीयों, विरोध, अमरिकी संसद, विधेयकरिपब्लिकन पक्ष के सीनेटर मार्को रुबियो ने यह विधेयक प्रस्तुत किया है और इस्रायल को बहिष्कृत करनेवालों को बहिष्कृत करने का अधिकार देना, यह उसके पीछे उद्देश्य होने की बात रुबियो ने स्पष्ट की है| पैलेस्टाईन के समर्थन में बॉयकॉट, डिसइनवेस्टमेंट, सैंक्शंस (बीडीएस) नाम की मुहिम शुरू की गई है| जिसे डेमोक्रेट पक्ष के कई सांसदों ने समर्थन दिया है| इस मुहिम में अमरिका के अलावा दुनिया भरकी कई कंपनियां और गुट शामिल होने की बात कही जा रही है|

पर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और सत्ताधारी रिपब्लिकन पक्ष पैलेस्टाईन के मुद्दे पर ठोस रूप से इस्राइल के पक्ष में खड़े हैं और ट्रम्प ने लगातार ऐसी गवाही दी है| उस समय अमरिका में २५ से अधिक राज्यों ने इस्राइल को बहिष्कृत कर रही कंपनियों पर बंदी जारी करने का कानून पहले ही मंजूर किया है| देश के अन्य राज्यों में भी वैसा ही अधिकार मिले इसके लिए संसद का यह विधेयक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ऐसा दावा विधेयक का समर्थन करनेवाले संसद सदस्यों ने किया है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पिछले वर्ष जेरूसलम को इस्रायल की राजधानी के तौर पर मंजूरी देकर अमरिकी दूतावास, इस शहर में स्थानांतरित किया था| अमरिका के इस घोषणा पर पैलेस्टाईन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ रही थी| पर ट्रम्प द्वारा इस मुद्दे पर कायम रहने का निर्णय लेकर इस्रायल को होनेवाली सहायता तथा सहयोग अधिक बढ़ाने की धारणा का स्वीकार किया था| उसीके भाग के तौर पर अमरिका ने संयुक्त राष्ट्रसंघटना को दिए जाने वाले निधि में कटौती करने की घोषणा की थी|

अमरिकी संसद में आए नए विधेयक ट्रम्प प्रशासन से इस्रायल के समर्थन में होनेवाले धारणा का भाग है| संसद में प्रस्तुत हुए विधेयक में इस्रायल को बहिष्कृत करनेवाली कंपनियों के विरोध में कार्रवाई के साथ इस्रायल को प्रदान होनेवाली रक्षा सहायता में बढ़ोतरी करना एवं अन्य बातों का उल्लेख है| जिसकी वजह से इस विधेयक को विरोध करना मतलब इस्रायल को अमरिका से दिए जाने वाली सहायता को विरोध करना ऐसा अर्थ होगा| यह भूमिका डेमोक्रेट पक्ष को तकलीफ में लाने वाली ठहरेगी, ऐसा दावा विश्‍लेषकों से किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.