ईरान के प्रदर्शनों के पीछे बडी साजिश – ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान/जीनिव्हा/लंदन – पेट्रोल के दामों में बढोतरी करने के बाद ईरान में शुरू हुए प्रदर्शनों के पीछे बडी साजिश होने का आरोप ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी ने दुबारा किया है| यह साजिश ईरान की जनता ने की नाकाम की है, यह भी उन्होंने कहा| इसी बीच, ईरानी जनता का यह प्रदर्शन कुचलने के लिए अमानवीय तरीके से बल प्रयोग हो रहा है, यह आरोप अमरिका एवं अन्य पश्चिमी देश कर रहे है| फिर भी यह प्रदर्शन अभी खतम नही हुए है और प्रदर्शनकारियों ने ७३१ बैंक और १४३ सरकारी दफ्तरों को आग लगाई है, यह आरोप ईरान ही कर रहा है|

ईंधन के दामों में बढोतरी करने का निर्णय होने के बाद ईरान में पिछले दस दिनों से प्रदर्शन हो रहे है| इन प्रदर्शनों में दो लाख से भी अधिक नागरिक शामिल होने की जानकारी ईरान के अंतर्गत सुरक्षामंत्रीअब्दोलरेझा रहमानी फझ्लीने दी| पर, यह प्रदर्शन अमरिका पुरस्कृत होने का आरोप आयातुल्ला खामेनी ने किया

ईंधन के दामों में बढोतरी होने से शुरू हुए यह प्रदर्शन यानी ईरान में अपनी सेना उतारने का अच्छा अवसर होने की घमंड महासत्ता कर रही थी| इसके लिए संबंधित देशों ने ईरान के प्रदर्शनों में बडी मात्रा में निवेष किया था| पर, ईरान की जनता ने ही यह साजिश उधेड दी, यह आरोप खामेनी ने किया|

ईरान के १४६ से भी अधिक शहरों में हुकूमत के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को जवाब देने के लिए दो दिन पहले ही राजधानी तेहरान में खामेनी समर्थकों ने बडी रैली निकाली थी| अपने समर्थकों की यह रैली यानी ईरान के विरोधकों को तमाचा होने की बात खामेनी ने कही थी|

ईरान के अंतर्गत सुरक्षामंत्री फझ्ली ने खामेनी ने लगाए आरोपों का समर्थन किया| ईंधन के दामों में हुई बढोतरी के साथ शुरू हुए प्रदर्शनों के बीच लोगों ने ७३१ बैंक, १४० सरकारी दफ्तर, ७० गैस स्टेशन और सुरक्षा यंत्रणाओं के ५० ठिकानों को आग के हवाले किया| इन हमलों की पुरी जानकारी देने से झफ्ली दूर रहे| पर, इन प्रदर्शनों के पीछे अपराधिक व्यक्तिओं ने ईरान के सुरक्षा कर्मचारियों पर भी हमलें किए, यह आलोचना फझ्ली ने की|

इसी बिच, ईरान की हुकूमत प्रदर्शनकारियों पर कर रही कार्रवाई की जानकारी इस देश की सरकार सामने नही रख रही है| यह प्रदर्शन कुचलने के लिए अमानवीय बलप्रयोग शुरू होने की आलोचना अमरिका कर रही है| ईरान की हुकूमत ने इंटरनेट सेवा बंद की थी| इस वजह से वहां पर हुई कार्रवाई की जानकारी सामने नही सकी, यह आरोप भी पश्चिमी वृत्तसंस्था कर रही है|

पर, अब इंटरनेट सेवा दुबारा सुरू होने से ईरान की जनता ने प्रदर्शनकारियों पर हुए कार्रवाई के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध किए है| इनमें ईरान के शहरों में रिव्होल्युशनरी गार्डस् के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर की हुई भयंकर कार्रवाई सामने रही है और कुछ जगहों पर खून से लथपथ रास्ते भी दिख रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.