बलुचिस्तान और पाक़िस्तान के क़ब्जेवाला कश्मीर, इन मसलों पर प्रधानमंत्री के आक्रामक तेवर

नयी दिल्ली, दि. १२ (पीटीआय) – ‘जम्मू-कश्मीर में मची अशांति के पीछे पाक़िस्तान का हाथ है| लेकिन अपने ही देश की जनता पर हवाई हमले करनेवाले पाक़िस्तान द्वारा, बलुचिस्तान और पाक़िस्तान के क़ब्जेवाले कश्मीर में हो रहे अत्याचारों का मसला दुनिया के सामने लाने का वक़्त आ गया है| पाक़िस्तान को इसका जवाब देना ही होगा’, ऐसे ते़ज़तर्रार शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर मसले पर आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक में पाक़िस्तान को फटकारा| साथ ही, बैठक में उपस्थित सभी दलों के प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर की जनता की समस्याओं के बारे में एकमत से सहानुभूति दर्शायी। किसी भी हाल में, देश की रक्षा और एकसंघता के मामले में समझौता नहीं करेंगे, इसपर भी इस सर्वदलीय बैठक में एकमत हुआ|

pm-balochistanएक महिने से भी अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में तनाव बरक़रार है| यहाँ के हालातों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अगुआई में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था| इसमें जम्मू-कश्मीर के सत्ताधारी और विपक्षी दल के सदस्य भी मौजूद थे| इस बैठक में, इस राज्य की जनता की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे, इस बात का भरोसा प्रधानमंत्री ने दिलाया| साथ ही, इस राज्य के विकास के लिए लगभग ८० हजार करोड़ रुपयों के पैकेज का ऐलान इस समय किया गया| उसीके साथ, घटना के दायरे में रहकर इस राज्य के सभी घटकों से चर्चा करने की तैयारी प्रधानमंत्री ने दिखाई है| लेकिन चाहे कुछ भी हो जाये, देश की रक्षा और अखंडता के मामले में समझौता नहीं करेंगे, ऐसा प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया| इस फैसले का सभी दलों ने समर्थन किया है|

क़रीब चार घंटे चली इस बैठक के बाद, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने पत्रकार सम्मेलन में इस बैठक में हुई चर्चा का विवरण दिया| जम्मू-कश्मीर की अशांति का मुख्य कारण, सीमापार से निर्यात होनेवाला आतंकवाद है, ऐसा इस बैठक में शरीक़ हुए सभी दलों ने कहा है| जम्मू-कश्मीर के दलों ने भी इस फ़ैसले का समर्थन किया हैं| सन १९८९-९० से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी कारनामों का सिलसिला शुरू हुआ| अब तक जम्मू-कश्मीर में से, ३४ ह़ज़ार एके-४७ रायफल्स, पाँच ह़ज़ार ग्रेनेड़लाँचर्स, ९० लाईट मशिनगन्स, १२ ह़ज़ार रिव्हॉल्व्हर्स, ३ टैंकभेदी तोपें और चार विमानभेदी तो़पें, साथ ही ३५० मिसाईल लाँचर्स, ६३ ह़जार किलोग्रॅम ‘आरडीएक्स’ और एक लाख से भी ज़्यादा ग्रेनेड्स बरामद हुए हैं, यह जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री ने दी| साथ ही, अब तक तक़रीबन पाँच हज़ार आतंकवादी इस राज्य में मारे गए हैं और यह संख्या जवानों के पाँच बटालियन जितनी है| यह सब पाक़िस्तान कर रहा है, ऐसा दोषारोपण करके सरकार ने, आनेवाले समय में पाक़िस्तान के खिलाफ आक्रामक नीति अपनायी जायेगी, ऐसे सुस्पष्ट संकेत दिये हैं|

बलुचिस्तान और पाक़िस्तान के क़ब्जेवाले कश्मीर के इलाकों में पाक़िस्तान कर रहे अत्याचारों के बारे में पाक़िस्तान को जवाब देना होगा, ऐसा प्रधानमंत्री ने इस परिषद में कहा| जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा दलों के कथित अत्याचारों का रोना रोनेवाले पाक़िस्तान के खिलाफ़, बलुचिस्तान और पाक़िस्तान के क़ब्जेवाले कश्मीर के अत्याचारों का मुद्दा आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थित किया जा सकता हैं, ऐसी चेतावनी भारत की तरफ़ से दी जा रही है|

पाक़िस्तान के क़ब्ज़ेवाले कश्मीर के मूल निवासी रहनेवाली और फ़िलहाल दुनिया के विभिन्न स्थानों में निवास करनेवाली जनता से संपर्क करके, पाक़िस्तान के क़ब्ज़ेवाले कश्मीर के हालातों की जानकारी लेने के आदेश प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्रालय को दिये हैं| इससे, भारत पर झूठे इल्ज़ाम लगानेवाले पाक़िस्तान की स्थिति और भी कठिन हो सकती है| पाक़िस्तान के क़ब्ज़ेवाले कश्मीर में पाक़िस्तान का ध्वज जलाकर वहाँ की जनता पाक़िस्तान से आ़ज़ाद होने की माँग कर रही है| अभी तक यहाँ की जनता को और साथ ही, बलुचिस्तान मसले को राजनीतिक तौर पर नज़रअंदाज़ करनेवाली भारत सरकार ने, अपनी नीति बदलने का फ़ैसला किया है, यह बात सर्वदलीय बैठक में स्पष्ट हो गयी होकर, इसका बहुत बड़ा झटका आनेवाले समय में पाक़िस्तान को लगनेवाला है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.