‘पाकिस्तान आतंकियों को खुला छोड दें’ : अझहर की मॉंग

नई दिल्ली/इस्लामाबाद, दि. १३ (वृत्तसंस्था) – पाकिस्तान को ‘कश्मीर मसला’ यदि झट से और हमेशा के लिए खत्म करना हो, तो पाकिस्तान आतंकवादियों को खुला छोड दें| भारत पर दबाव बढ़ाने का और मात करने का यह सही मौका होकर, यदि पाकिस्तान सरकार ने निर्णयक्षमता नहीं दिखाई, तो ‘कश्मीर’ कब्जे में लेने का ऐतिहासिक मौका पाकिस्तान गँवा देगा, ऐसी चेतावनी ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का मुखिया मौलाना मसूद अझहर ने दी|

‘पाकिस्तानपठानकोट समेत भारत में कई आतंकी हमले करनेवाले ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के मुखिया ‘अझहर’ ने, पाकिस्तान के एक साप्ताहिक को दिये एक इंटरव्यू के समय भारत के खिलाफ जहर उगला| ‘जम्मू-कश्मीर में सन १९९० के दशक में आतंकी कार्रवाई शुरू हुई| इनका व्यूहरचनात्मक लाभ पाकिस्तान को हुआ| कश्मीर में आतंकी कार्रवाइयाँ शुरू होने से पहले का भारत और उसके बाद का भारत इनमें बडी मात्रा में फ़र्क़ था| मैं खुद ही उसका गवाह हूँ’ यह दावा ‘अझहर’ ने किया|

‘अझहर’ ने पाकिस्तान सरकार की जमकर आलोचना की| कश्मीर में पिछले तीन महीने से संघर्ष शुरू है, इसका फ़ायदा उठाकर पाकिस्तान को भारत पर दबाव बढ़ाना चाहिए था| लेकिन भारत ने ही पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया| भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तान को खुद ही ‘सार्क’ परिषद रद कर देनी चाहिए थी, ऐसा ‘अझहर’ ने मुलाकात में कहा| अब भी समय नहीं गया है, पाकिस्तान को आतंकवादियों को खुला कर देना चाहिए| पाकिस्तान सरकार ने थोड़ासा साहस और निर्णयक्षमता दिखा दी, तो ‘कश्मीर’ मसला और दोनो देशों के बीच का पानी का मसला झट से हल हो जायेंगे| पाकिस्तान को सन १९७१ की जंग में मिली पराजय का रूपांतरण सन २०१६ साल में विजय में होगा, यह दावा ‘अझहर’ ने किया है|

भारत के ‘ सर्जिकल स्ट्राईक’ के बाद पाकिस्तान सरकार, सेना और आतंकी संगठन के बीच तनाव बढ़ रहा है| अझहर और हफीज सईद ये दोनों भी सर्जिकल स्ट्राईक के बाद मुँह बंद रखें, ऐसी सूचना पाकिस्तानी एजन्सियों ने की थी|  लेकिन इन दोनों पर उनका नियंत्रण नहीं है, यह बात स्पष्ट हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.