पाकिस्तान में घुसकर हमलें करेंगे – ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी ने दिया इशारा

Third World Warतेहरान: दोन दिनों पहले ईरान की दक्षिणी सीमा पर हुए आत्मघाती हमले के लिए पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकी संगठन जिम्मेदार है, ऐसा आरोप ईरान ने किया है| साथ ही ईरान इन आतंकियों पर कार्रवाई करे, ऐसी मांग भी ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के वरिष्ठ कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी इन्होंने रखी है| ‘लेकिन, यदि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी निभाने से दूर रहता है तो ईरान पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर हमले करेगा और यह अधिकार ईरान रखता है’, यह धमकी भी जाफरी ने दी है|

पाकिस्तान, घुसकर हमलें, करेंगे, ईरान, वरिष्ठ, लष्करी अधिकारी, दिया, इशाराबुधवार रात ईरान के सिस्तान-बलुचिस्तान प्रांत में आतंकी संगठन ने किए हमले में रिव्होल्युशनरी गार्डस् के २७ सैनिक ढेर हुए थे| ‘जैश अल अदल’ इस पाकिस्तान स्थित आतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी थी|? इसके बाद ईरान के सबसे प्रभावी लष्करी गुट के वरिष्ठ कमांडर मेजर जनरल जाफरी इन्होंने अपने सैनिकों पर हुए हमले के लिए पाकिस्तान की सुरक्षा यंत्रणा पर आरोप रखा| पाकिस्तानी सुरक्षा यंत्रणा का समर्थन प्राप्त करनेवाले आतंकियों ने ही यह आत्मघाती हमला किया है, ऐसा जाफरी ने कहा|

‘पाकिस्तान के पनाह पर रहने वाले यह आतंकी ईड़ान की सुरक्षा के लिए खतरा बनते है| पाकिस्तान को इन आतंकियों के ठिकानों की जानकारी है और पाकिस्तानी लष्कर इन आतंकियों की सुरक्षा करता है’, इन आरोपों के साथ जाफरी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है| साथ ही ‘पाकिस्तान ने इन आतंकी संगठनों पर समय में कार्रवाई नही की तो, पाकिस्तान की सीमा में घुसकर इन आतंकियों पर कार्रवाई करने का अधिकार ईरान रखता है| अंतरराष्ट्रीय नियम ईरान को यह अधिकार प्रदान करते है और पाकिस्तान में रहनेवाले आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए ईरान यह कार्रवाई यकिनन करेगा’, यह इशारा भी जाफरी इन्होंने दिया है|

इसके पहले भी आतंकियों ने पाकिस्तान से ईरान में घुसपैठ करके ईरानी सीमा सुरक्षा बलों के जवानों पर हमले किए थे| कुछ ही महीनों पहले इन आतंकियों ने ईरान के दस से अधिक सैनिकों को अगवाह किया था और इन्ही पाकिस्तानी आतंकियों ने ईरानी सैनिकों की हत्या भी की थी| पाकिस्तानी सैनिकों की मौजुदगी में यह आतंकी ईरान की सीमा में घुसपैठ करते है, यह आरोप ईरान ने किया है| ऐसी स्थिति में ईरान के लष्कर ने पाकिस्तान की सीमा पर गोलाबारी भी की थी| लेकिन, ईरान ने दी चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ रोकने की या आतंकियों पर कार्रवाई करने को तैयार नही है, ऐसा आरोप ईरान कर रहा है|

इस दौरान, पिछले वर्ष ईरान ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ करने का इशारा भी दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.