सीरिया में स्थित ईरान के लष्करी अड्डे पर हमला – ईरान से जुडे गुट के आठ सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

दमास्कस – सीरिया के देर अल झोर प्रांत के टी४लष्करी अड्डे पर हुए हवाई हमले में आठ सैनिक मारे गए| इस अड्डे पर स्थित ईरान से जुडे गुट के हथियारों के भंडार पर यह हमलें होने की जानकारी सामने आयी है| तभी, इस्रायल के विमानों ने यह हमलें किए है, यह दावा सीरियन माध्यमों ने किया है|

पिछले दस दिनों में सीरिया की ईरान से जुडी गुटों पर हमलें की तीव्रता बढाई है| सीरिया के लष्करी अड्डों पर ईरान से जुडे गुट ने रखे हथियारों के भंडार पर यह हमलें हो रहे है, यह जानकारी सीरियन माध्यमों ने जारी किए खबरों से स्पष्ट हो रही है| मंगलवार की रात टी४पर हुए हमलों में भी हथियारों के भंडार को लक्ष्य किया गया था

इस दौरान वर्णित जगह पर तैनात ईरान से जुडे गुट के तीन सैनिक मारे जाने का दावा सीरियन माध्यमों ने किया| तभी, इस हमले में आठ लोग मारे जाने का दावा सीरिया की मानव अधिकार संगठन ने किया है| इसके अलावा इस हवाई हमले में घायल हुए लोगों की संख्या भी काफी बडी होने का दावा इस संगठन ने किया है| सीरियन माध्यमों ने किए दावों पर बयान देने से इस्रायली सेना दूर रही है|

इसी बीच, इस हमले में शामिल अमरिकी लडाकू विमानों ने आगे होम्स की दिशा नें उडान भरने का दावा सीरियन माध्यमों ने किया| होम्स में अमरिकी हवाई अड्डा होने की ओर माध्यमों ने ध्यान आकर्षित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.