‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ की दुनिया के सामने गंभीर चुनौती होने की विख्यात उद्योजक एलॉन मस्क की चेतावनी

दुबई, दि. १९ : ‘आनेवाले समय में आधुनिक रोबोट, दुनियाभर में कार्यरत रहनेवाले मानव संसाधन से, १५ प्रतिशत इतनी मात्रा में रोजगार छिन लेंगे| इतना ही नहीं, बल्कि भविष्य में रोबोट हर काम करता दिखाई देगा| इसी कारण दुनिया के कई लोगों के अस्तित्व का कोई मतलब ही नहीं रहेगा’, इन शब्दो में विख्यात उद्योजक ‘एलॉन मस्क’ ने भविष्य में होनेवाले ख़तरे की चेतावनी दी| दुबई में ‘वर्ल्ड गव्हर्मेंट समिट’ में बोलते वक्त मस्क ने कई चौंकानेवाली घटनाओं को उजागर किया है|

‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’दुबई में १२-१४ फरवरी दौरान ‘वर्ल्ड गव्हर्मेंट समिट’ संपन्न हुआ| इसमें टेसला उद्योगसमूह के प्रमुख एलॉन मस्क ने, आगामी समय की गतिविधियों के बारे में दुनिया को चेतावनी दी| ‘आगामी समय में रोबोट हमें हर क्षेत्र में काम करता हुआ नज़र आयेगा| कृत्रिम बुद्धिमत्ता अर्थात् आर्टिफिशल इंटेलिजन्स का तेज़ी से विकास हो रहा है, ऐसे में उसके बुरे नतीजें दुनिया के सामने आ सकते हैं| दुनियाभर में कार्यरत रहनेवालों में से लगभग १५ प्रतिशत मानवसंसाधन का काम आगे चलकर रोबोट करते हुए नजर आयेंगे’, ऐसे मस्क ने कहा| इस कारण, जागतिक स्तर पर हर किसी के लिए न्यूनतम आय की व्यवस्था करने की नौबत आ सकती है, ऐसा दावा भी एलॉन मस्क ने किया|

‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ अच्छी बात है या बुरी, ऐसा सवाल इस समय मस्क को पूछा गया था| उसका जवाब देते समय मस्क ने, यह एक ही समय अच्छी और बुरी बात हो सकती है, ऐसा कहते हुए, उसके इस्तेमाल पर सब कुछ निर्भर है, ऐसा खुलासा किया|

आर्टिफिशल इंटेलिजन्स के विकास पर अधिक बारिक़ी से ध्यान देने की ज़रूरत है| क्योंकि कई बार अनुसंधानकर्ता ज़रूरत न होने पर भी अलग मार्ग से आगे जाते हैं और उनपर रोक लगाना आवश्यक होता है| ख़ासकर आर्टिफिशल इंटेलिजन्स का विकास यह दुनिया के सामने खडी बहुत बडी समस्या साबित हो सकती है| क्योंकि दुनिया के सबसे बुद्धिमान मानव को भी पीछे छोड़ देने की क्षमता ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ में है, इस बात पर मस्क ने ग़ौर फ़रमाया|

आगामी दशक में, ड्रायव्हर की आवश्यकता न होनेवाले स्वयंचलित वाहन विकसित होंगे और उनका इस्तेमाल यह आम बात साबित होगी, ऐसी भविष्यवाणी एलॉन मस्क ने बयान की है| इस प्रकार की कई क्रान्तिकारी गतिविधियाँ आगे चलते हुए सामने आयेंगी|

वर्तमान समय में, मृत्यु के बाद भी व्यक्ति का ‘डिजिटल भूत’ नज़र आता है| क्योंकि उसके ई-मेल्स, सोशल मीडिया पर का अकाऊंट यह सारा वैसे ही रहेगा, इस बात की ओर भी मस्क ने ध्यान खींचा| साथ ही, मानवीय और डिजिटल बुद्धिमत्ता का मेल संभव है, ऐसा दावा मस्क ने किया| इसीके साथ, अगले १०-२० साल की अवधि में मानवीय समुदाय का, अधिक बुद्धिमान और प्रगत परग्रहवासियों के साथ संपर्क हो सकता है, ऐसे भी मस्क ने आगे चलकर कहा|

अगले पचास साल में, दूसरे सौरमंडल की यात्रा करना संभव होगा| इस समय हमारे लिए विमानयात्रा जितनी आसान हुई है, उतनी ही सहजता से हम दूसरे सौरमंडल की यात्रा कर सकेंगे, ऐसा दावा मस्क ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.