ऑस्ट्रेलिया से आतंकवाद विरोधी धारणा अधिक आक्रामक – नए कठोर कानून के प्रस्ताव

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकैनबेरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आतंकवाद विरोधी आक्रामक धारणा का स्वीकार किया है और नए कठोर कानून के संकेत दिए हैं| पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आतंकवाद रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और जिससे विदेश से आनेवाले आतंकवादी तथा आतंकवादियों का समर्थन करनेवाले संदिग्ध व्यक्तियों पर बंदी लगाने के कानून का समावेश है| उस समय गुरुवार को कारावास में होनेवाले आतंकवादी तथा कट्टरपंथियों को सजा से अधिक समय तक कैद में रखने का प्रावधान करने के लिए जरूरी विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया गया है|

पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में बड़े आतंकवादी हमले का षड्यंत्र उधेडा गया| इस मामले में तुर्की वंश के तीन कट्टरपंथी नौजवानों को कब्जे में लिया गया था| २०१७ में सोमाली वंश के एक नौजवान ने किए आतंकवादी हमले में ३ पुलिस जख्मी हुए थे| इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन यंत्रणा ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग १० से अधिक आतंकवादी षड्यंत्र उधेड़ने की जानकारी देश की यंत्रणा ने दी है|

इस षड्यंत्र से ऑस्ट्रेलिया में आयएस एवं अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों का प्रभाव बढ़ने की जानकारी सामने आयी थी| जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आतंकवाद का प्रसार एवं हमलें रोकने के लिए आक्रामक कदम उठाने शुरू किए हैं| अमरिका में २००१ में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने गुप्तचर यंत्रणा को विशेष अधिकार दिए थे|

जिसमें कट्टरपंथी तथा संदिग्ध आतंकवादियों को कब्जे में लेकर उनकी जांच करने के अधिकार का समावेश है| गुप्तचर यंत्रणा के इस अधिकार को १ वर्ष की अवधि बढ़ाने के लिए एक विधेयक पिछले हफ्ते में मंजूर किया गया| इस संदर्भ में विरोधी पक्ष ने रखी सिफारिश एवं बदलाव ठुकराए गए हैं और अधिकार की व्याप्ति और स्वरूप कायम रखने का निर्णय लिया गया है|

इस अवधि के बढ़ोतरी के बाद ‘काउंटर टेररिज्म (टेंपरेरी एक्सक्लूजन ऑर्डर्स)’ बिल २०१९’ कानून को भी संसद में पिछले हफ्ते में मंजूरी दी गई है| इस विधेयक में गृह मंत्रालय को विदेश से आनेवाले आतंकवादीयों को रोकने के लिए अधिकार दिए गए हैं| उसके अनुसार १४ वर्ष के ऊपर होनेवाले किसी भी ऑस्ट्रेलियन वंश के नागरिक को आतंकवादी अथवा आतंकवाद का समर्थक होनेवाले मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर बंदी जारी की जा सकती है| यह बंदी लगभग २ वर्ष तक हो सकती है|

इराक एवं सिरिया में आयएस की हार होने के बाद इस भाग में लड़े हुए विविध देशों से आतंकवादी वापस आ रहे हैं| जिसमें ऑस्ट्रेलियन नौजवानों का समावेश है| आयएस से संबंधित लगभग ८० ऑस्ट्रेलियन नौजवान तथा युवती ऑस्ट्रेलिया में आने की तैयारी में होने की जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्री पीटर डटनने कही है| गुप्तचर यंत्रणा को दिए अधिक अधिकार एवं विदेश से आनेवाले आतंकवादियों को रोकने के लिए कानून के बाद गुरुवार को नया कानून संसद में प्रस्तुत किया गया है|

इस नए कानून के अनुसार कैद में होनेवाले आतंकवादी अथवा संदिग्ध आतंकवादियों को कारावास की अवधि के बाद भी कारावास में रखा जा सकता है| जिसमें आतंकवादियों की तरफ झुकाव दिखानेवाले कट्टरपंथियों का तथा अन्य अपराधियों का समावेश होने की जानकारी ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल क्रिस्टियन पोर्टर ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.