जम्मू-कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंध हटाने का ऐलान

जम्मू – जम्मू-कश्मीर में लगाए गए ९९ प्रतिशत प्रतिबंध हटाए गए है| सोमवार से यहां पर पोस्टपेड मोबाईल सेवा शुरू होगी| सरकार के प्रवक्ता रोहित कन्सल ने इस निर्णय का ऐलान किया| जम्मू-कश्मीर के अधिकांश क्षेत्र से कर्फ्यु पहले ही हटाया गया था| कुछ हिस्सों में सुरक्षा के लिए प्रतिबंध रखे गए थे| वह भी अब हटाए जा रहे, यह कन्सल ने स्पष्ट किया|

धारा ३७० हटाने के बाद राज्य में लगाए गए प्रतिबंध अब धिरेधीरे हटाए जा रहे है| कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को जाने की अनुमति देने का ऐलान किया गया था| फिर भी इस राज्य में कर्फ्यु होने का दुष्प्रचार पाकिस्तान कर रहा था| जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों ने भी इस विषय में दुष्प्रचार शुरू किया था| पर, अब यह सारे प्रतिबंध हटाए जा रहे है और इस दुष्प्रचार को करारा जवाब दिया जा रहा है|

९९ प्रतिशत हिस्सों में लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए है और वहां पर अब नागरिक खुले आम घूम सकते है| यहां की वाहतूक व्यवस्था भी अब नियमित होने की बात कन्सल ने स्पष्ट की| साथ ही सोमवार से राज्य में पोस्टपेड मोबाईल सेवा शुरू होगी, यह जानकारी भी कन्सल ने दी| मात्र, आठ से दस पुलिस स्टेशन की सीमा में अभी भी प्रतिबंध कायम रखे गए है, यह भी कन्सल ने आगे कहा| आतंकवाद के कारण किसी की भी बलि ना जाए, इसी उद्देश्य से सुरक्षा के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए थे, यह कहकर कन्सल ने प्रतिबंध लगाने के निर्णय का समर्थन किया|

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर में मोबाईल सेवा खंडीत करने का निर्णय करके सरकार ने जनता पर काफी बडा अन्याय किया है, यह दावा पाकिस्तान कर रहा था| अलगाववादी नेता भी इसके विरोध में आवाज उठाने की कोशिश कर रहे थे| लेकिन, इसी मोबाईल सेवा का इस्तेमाल करके आतंकी एवं अलगाववादी पथराव करवा रहे थे, यह इशारा भूतपूर्व लष्करी अफसरों ने दिया था| इसी कारण मोबाईल सेवा खंडीत होने पर जम्मू-कश्मीर में बडी तादाद में पथराव की घटना नही हो सकी, इस ओर इन भूतपूर्व अफसरों ने ध्यान आकर्षित किया| इसी लिए अगले दिनों में जम्मू-कश्मीर में मोबाईल सेवा खंडीत रही तो सुरक्षा के लिए वह जरूरी ही होगा, यह दावा इन अफसरों ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.