अमरिका की ‘स्पेस वॉरफेअर कमांड’ कार्यरत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – ‘अब जो देश अंतरिक्ष में अमरिका को चुनौती देने की इच्छा रखते है, वह ध्यान में रखे की यह खेल और इसके नियम बदल चुके है| अमरिका के शत्रु देश धरती की कक्षा में बडी मात्रा में हथियार तैनात कर रहे है और अमरिका उपग्रहों को लक्ष्य कर रहे है| धरती की युद्धभूमि पर की जा रही हरकतें और अमरिका की जीवन शैली के लिए यह उपग्रह अहम है’, इन शब्दों में अतंरिक्ष क्षेत्र की सुरक्षा की अहमियत बताकर राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘स्पेस वॉरफेअर कमांड’ कार्यरत होने का ऐलान किया|

गुरूवार के दिन व्हाईट हाउस में हुए कार्यक्रम में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प समेत उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स और रक्षामंत्री मार्क एस्पर मौजूद थे| अमरिकी रक्षा दल के ११ वें ‘कॉम्बॅटंट कमांड’ के तौर पर ‘स्पेसकॉम’ कार्यरत हुआ है और जनरल जॉन डब्ल्यू रेमंड इस कमांड के पहले प्रमुख नियुक्त हुए है| इस दौरान ट्रम्प ने अब अमरिका जमीन, हवां, समुद्र एवं सायबर क्षेत्रसमेत अतंरिक्ष में भी संघर्ष करने के लिए तैयार होने का विश्‍वास व्यक्त किया|

‘स्पेसकॉम कार्यरत होना यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इससे आगे अंतरिक्ष क्षेत्र अमरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा निती के लिए केंद्रीय स्थान पर रहेगा, इस मुद्दे पर मुहर लगी है| स्पेस कमांड के गठन के बाद कुछ समय में ही स्पेस फोर्स भी सक्रिय होगी और यह दल अमरिकी रक्षादलों के छठवें विभाग के तौर पर कार्यरत होगा| अमरिका की ‘स्पेस फोर्स’ अंतरिक्ष मुहीम के लिए सैनिकों को तैयार करने का काम करेगी’, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा है|

अमरिका ने पिछले वर्ष से अंतरिक्ष क्षेत्र में तेजी से गतिविधियां शुरू की है| कुछ दिन पहले ही अमरिका की अंतरिक्ष संस्था ‘नासा’ ने सीधे अंतरिक्ष में परमाणु केंद्र प्रक्षेपित करने की कोशिश में होने का ऐलान किया था| इससे पहले रशिया और चीन की बढती गतिविधियों को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका के रक्षा मंत्रालय ने ‘स्पेस डेव्हलपमेंट एजन्सी’ (एसडीए) का गठन किया है, यह जानकारी सूत्रों ने दी थी|

अमरिका के रक्षा मुख्यालय ने अंतरिक्ष में लष्करी अड्डा निर्माण करने की गतिविधियां शुरू की है, यह दावा प्रसारमाध्यमों ने किया था| साथ ही वर्ष २०२० के बजेट में अंतरिक्ष में हथियार तैनात करने के लिए कुल ३० करोड डॉलर्स का प्रावधान किया गया है, यह ‘डिफेन्स बजेट’ संबंधी जानकारी भी उजागर हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.