अमरिका की ‘स्पेस फोर्स’ ने किया अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – अंतरिक्ष में बन रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अमरिका ने गठित की ‘स्पेस फोर्स’ कमांड ने पहली बार अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया| ‘वैंडनबर्ग हवाई अड्डे’ से प्रक्षेपित किए गए इस मिसाइल से ४,२०० मील की दूर का सफर किया, यह ऐलान अमरिका ने किया है| किसी भी देश के विरोध में या जागतिक गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर हमने इस मिसाइल का परीक्षण नही किया है, यह भी अमरिका ने कहा है| पर, अमरिका के स्पेस फोर्स ने किए इस परीक्षण पर रशिया ने चिंता जताई है|

बुधवार देर रात के बाद अमरिकन स्पेस फोर्स कमांड के ‘वैंडनबर्ग हवाई अड्डे’ से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया| अमरिकी रक्षा दल के बेडे में शामिल परमाणु ‘मिनिटमन थ्री’ इस मिसाइल का इस दौरान परीक्षण किया गया| अमरिकी वायुसेना के बेडे में यह मिसाइल शामिल किया गया है और इससे पहले भी इस मिसाइल के परीक्षण हुए है| पर, ‘स्पेस फोर्स’ के लिए पहली बार इस मिसाइल का परीक्षण किया गया| इस परीक्षण के दौरान वर्णित मिसाइल ने ‘स्पेस फोर्स’ ने तय किए सभी निकष पूरे किए| पर, ‘स्पेस फोर्स’ के लिए स्वतंत्र ‘ग्राउंड बेस्ड स्ट्रैटेजिक डिटरंट’ पर आधारित नए मिसाइल के निर्माण की कोशिश शुरू हुई है|

वर्ष १९७० में पहली बार ‘मिनिटमन थ्री’ मिसाइल को अमरिकी रक्षा दल के बेडे में शामिल किया गया था| इसके बाद ऐसे ४०० मिसाइल अमरिका के पश्‍चिमी तट पर तैनात किए गए है| वही ५० मिसाइल रिजर्व्ह में रखें गए है| हर एक मिसाईल ३३५ किलोटन ‘थर्मोन्युक्लिअर बम’ के साथ उडान भरने की क्षमता रखता है| इस वजह से यह मिसाइल सबसे खतरनाक होने का दावा भी किया जाता है| अमरिकी वायुसेना समेत ‘स्पेस फोर्स’ को भी यह मिसाइल तैनात करने की अनुमति प्राप्त हुई है|

बुधवार के दिन किया गया इस मिसाइल का परीक्षण किसी देश के विरोध में ना होने की बात अमरिकी रक्षादल ने स्पष्ट की| साथ ही जागतिक गतिविधियों से इस परीक्षण का संबंध ना जोडा जाए, यह भी अमरिका ने स्पष्ट किया| पर, अमरिका और रशिया में हुआ ‘स्टार्ट’ समझौता खतम होने के लिए मात्र एक वर्ष का समय शेष रहा है| बिल्कुल उसी दिन अमरिका ने इस मिसाइल का परीक्षण किया है, इस पर रशिया ने आलोचना की है| 

दौरान, पिछले वर्ष डिसंबर में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अंतरिक्ष में अमरिका के हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए ‘स्पेस फोर्स’ का गठन किया| इसके बाद पहली बार इस मिसाइल का परीक्षण करके अमरिका ने रशिया और चीन को चेतावनी दी है, ऐसा दावा अमरिकी माध्यम कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.