अमरिका का ‘शटडाऊन’ कुछ वर्ष तक चल सकता है – राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – मेक्सिको की सीमा पर सुरक्षा के लिए बनाई जा रही ‘वॉल’ के लिए जरूरी नीधि की आपुर्ति नही की तो वर्तमान में शुरू ‘पार्शिअल शटडाऊन’ अगले कुछ महीनों तक लंबा चल सकता है, ऐसी चौकानेवाली चेतावनी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने दी है| साथ ही ‘मेक्सिको वॉल’ के निर्माण के लिए जरूरत पडी तो देश में आपातकाल का ऐलान करेंगे, यह इशारा भी ट्रम्प ने दिया है| ट्रम्प इनकी इस आक्रामक भूमिका की वजह से ‘शटडाऊन’ का मुद्दा और भी जटिल होने के संकेत प्राप्त हो रहे है|

गत वर्ष अमरिकी संसद में रखे गए ‘फेडरल बिल’ में ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए पांच अरब डॉलर्स का प्रावधान करे, यह मांग राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने रखी थी| लेकिन, डेमोक्रॅट पक्ष ने ट्रम्प ने रखी यह मांग पूरी तरह से ठुकराई थी| डेमोक्रॅट पक्ष ने ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए नीधि की आपुर्ति करने के अपना विरोध कायम रखने से सरकारी खर्च का प्रावधान करने के लिए रखा विधेयक भी संसद में संमत ना हो सका था| इसी से अमरिका में ‘शटडाऊन’ की परिस्थिति निर्माण हुई है|

दिसंबर के आखिरी दौर में शुरू हुआ यह ‘शटडाऊन’ नए वर्ष में भी कायम है और इसपर हल निकाल ने के लिए लगातार बैठक हो रही है| शुक्रवार के दिन व्हाईट हाऊस में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सभी दलों की बैठक का आयोजन किया था| इस बैठक में भी ट्रम्प अपने ‘मेक्सिको वॉल’ की भूमिका पर कायम है, यह स्पष्ट हुआ| इस बैठक के बाद इस चर्चा में शामिल हुए नेताओं ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की आक्रामकता की जानकारी दी|

ट्रम्प इन्होंने यह चर्चा सकारात्मक रहने की बात कही है, फिर भी वास्तव में यह चर्चा काफी गरमा गरमी में हुई, यह जानकारी डेमोक्रॅट के नेता ने दी| सरकारी काम शुरू रखने के लिए शटडाऊन खतम होना जरूरी है, यह हमने राष्ट्राध्यक्ष को कहा| यह दावा करने के साथ ही चर्चा के दौरान ट्रम्प इन्होंने यह चेतावनी दी है की, ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए नीधि की जरूरत होने का मुद्दा उपस्थित करके फिलहाल शुरू यह ‘शटडाऊन’ कुछ महीनों के लिए या वर्षोंतक शुरू रह सकता है| ट्रम्प इन्होंने भी अपने इस विधान का समर्थन किया है|

व्हाईट हाऊस में हुई इस चर्चा के बाद वार्ताकारों से बात करते समय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने फिर से ‘मेक्सिको वॉल’ का जोरदार समर्थन किया| यह समर्थन करते समय उन्होंने वॉल के निर्माण के मै राष्ट्राध्यक्षों के विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करूंगा और जरूरत पडी तो आपातकाल घोषित करके यह दिवार खडी करूंगा, ऐसी कडी चेतावनी भी उन्होंने दी|

रिपब्लिकन पक्ष के सदस्यों को देश सुरक्षित रखना है और मै उसकी गारंटी दे सकता हू| सरहद सुरक्षित नही रहेगी तो देश क अस्तित्व बेमतलब होगा और यह भूमिका मैंने पहले भी रखी है| सीमा पर दिवार खडी करनी है तो अमरिका की सुरक्षा के मुद्दे पर आपातकाल का ऐलान करना संभव है| आपातकाल घोषित करने पर सीमा पर दिवार का निर्माण शीघ्रता से संभव होगा| यह दुसरा विकल्प है, इन शब्दों में ट्रम्प इन्होंने ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्देपर सीधे आपातकाल का ऐलान करनी की धमकी देकर सबको झटका दिया है|

शटडाऊन’ और ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्देपर ट्रम्प आक्रामक भूमिका अपना रहे है तभी संसद में प्रतिनिधिगृह ने ‘शटडाऊन’ से बचने के लिए सहाय्यकारी विधेयक संमत करने की जानकारी सामने आ रही है| नए वर्ष में संसद के प्रतिनिधिगृह में ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष बहुमत में है और इस पक्ष ने ‘नॅन्सी पेलोसी’ इनका फिर से सभापती के तौर पर चयन किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.