अमरिकी कोस्टगार्ड की कार्रवाई में पनडुब्बी से ७,७०० किलो नशीले पदार्थ बरामद

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिकी ‘कोस्टगार्ड’ ने की हुई रोमांचकारी कार्रवाई में पनडुब्बी में रखा गया नशीले पदार्थों का बडा भंडार बरामद किया है| पीछले महीने में यह कार्रवाई करने की जानकारी ‘कोस्टगार्ड’ ने दी है और इसका एक व्हिडिओ भी सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध किया गया है| अमरिका के उप-राष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने इस कार्रवाई का संज्ञान लेकर ‘कोस्टगार्ड’ के दल से भेंट करके उनकी प्रशंसा की| इस कार्रवाई की वजह से नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पनडुब्बीयों का हो रहा इस्तेमाल सामने आ चुका है|

अमरिकी ‘कोस्टगार्ड’ ने पैसिफिक महासागर में की हुई इस कार्रवाई का व्हिडिओ हाल ही में प्रसिद्ध किया गया| इस व्हिडिओ में अमरिकी कोस्टगार्ड के जहाज पनडुब्बी का पीछा करते दिखाई दे रहे है| इस कार्रवाई के दौरान अमरिकी ‘कोस्टगार्ड’ के सैनिक समुद्र में सफर कर रही पनडुब्बी पर कुदकर उसके उपरी हिस्सा खोलते दिख रहे है|

यह कार्रवाई अमरिकी कोस्टगार्ड ने जून महीने में पैसिफिक महासागर के पूर्वीय हिस्से में की गई गश्त का हिस्सा होने की बात कही जा रही है| अमरिकी कोस्टगार्ड के ‘कटर मुन्रो’ इस प्रगत गश्ती पोत ने मई से जुलै महीने के दौरान पूर्वीय पैसिफिक में बडी मुहीम की| इस दौरा कटर मुन्रो समेत कोस्टगार्ड के तीन जहाज मेक्सिको, मध्य अमरिका एवं दक्षिण अमरिका के समुद्री क्षेत्र में नशीले पदार्थों के विरोध में कार्रवाई कर रहे थे|

इस कार्रवाई में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल हुई करीबन १४ जहाज?एवं पनडुब्बीयां जब्त की गई है| इस मुहीम में १७,६९० किलो कोकेन और मारिजुआना जब्त किया गया| अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस भंडार की किमत लगभग ५७ करोड डॉलर्स होने की बात कही जा रही है| कोस्टगार्ड ने प्रसिद्ध किए व्हिडिओ में दिखाई गई यह कार्रवाई इस मुहीम में सबसे बडी कार्रवाई साबित हुई है और इसमें लगभग २३ करोड डॉलर्स के नशीले पदार्थ बरामद किए गए है|

कोस्टगार्ड के व्हिडिओ में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल गिरोहों से पनडुब्बीयों का बढता इस्तेमाल स्पष्ट हुआ है| अमरिका के ‘कोस्टगार्ड’ ने पिछले दशक में पहली बार नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई पनडुब्बी पकडी थी| इसके बाद धीरे धीर नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पनडुब्बीयों का इस्तेमाल बढने लगा है और नई कार्रवाई से यह बढता खतरा फिर से सामने आता दिख रहा है| इससे पहले बरामद की गई पनडुब्बीयां मेक्सिको एवं कोलंबिया में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल गुनाहगारों के गिरोंह (कार्टेल्स) की होने की बात स्पष्ट हुई थी|

कुछ दिन पहले ही अमरिकी यंत्रणाओं ने फिलाडेल्फिया बंदरगाह में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया एक बडा जहाज जब्त किया था| यह जहाज दुनिया की प्रमुख वित्तसंस्था के तौर पर जानी जा रही ‘जेपी मॉर्गन’ का होने की बात जांच में स्पष्ट हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.