सीरिया संघर्षविराम : अमरीका ने रशिया के साथ का सहयोग रोका

वॉशिंग्टन/मॉस्को, दि. ४ (वृत्तसंस्था)- सीरिया के संघर्षविराम के संदर्भ में जारी किये हुए नियमों का रशिया द्वारा उल्लंघन हो रहा है, यह आरोप करते हुए अमरीका ने, रशिया के साथ सहयोग संभव नहीं है, यह घोषणा की| रशिया सीरिया के लोगों पर हमलें कर रहा है, यह आरोप अमरीका ने किया है| लेकिन रशिया द्वारा ये आरोप झुठलाते गये हैं और ‘इस सहयोग पर रोक लगाकर अमरीका आतंकी सैतान के साथ सहयोग बनाने जा रही है’ ऐसी आलोचना रशिया के विदेश मंत्रालय ने की है|

संघर्षविरामपिछले सप्ताह से अमरीका और रशिया, सीरिया के संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे पर इल्ज़ामों की बौछार कर रहे हैं| पूर्व अलेप्पो में रशिया और सीरिया ने की कार्रवाई पर अमरीका ने नाराज़गी जतायी| रशिया और सीरिया ने दुश्मनी ख़त्म करने के बजाय सेना की कार्रवाई को चुना है और इन दोनों देशों के हवाई हमलें सीरियन जनता, अस्पतालों और अत्यावश्यक सेवाओं को निशाना बना रहे हैं, यह आरोप अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबाय ने किया| ऐसे माहौल के चलते, सीरिया में संघर्षविराम लगाने पर रशिया के साथ सहयोग संभव नही है, ऐसा कहते हुए किरबाय ने, सीरिया के मुद्दे पर रशिया के साथ चल रहा सहयोग रोकने की घोषणा की|

syriaलेकिन अमरीका रशिया पर बेबुनियादी आरोप लगा रही है, ऐसा रशिया ने कहा|  सीरिया की परिस्थिति के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है और बेवजह ही रशिया पर कलंक लगा रही है, ऐसी आलोचना रशिया के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया झाखारोव्हा ने की| सीरिया के संदर्भ में चल रहे रशिया-अमरीका सहयोग पर रोक लगाकर, अमरीका सीरिया के ‘आयएस’ और जुड़ी संगठनों को मदद कर रही है, ऐसा झाखारोव्हा ने कहा|

अमरीका ने सीरिया के ‘जबात-अल-नुस्त्र’ और उससे जुड़े आतंकवादी व विद्रोही संगठनों पर कभी भी दबाव नहीं डाला और ना ही कभी सीरिया के आतंकवादी संगठनों पर कोई कार्रवाई की, ऐसा कहते हुए झाखारोव्हा ने अमरीका की जमकर आलोचना की| साथ ही, अब सीरिया के संदर्भ के चल रहे सहयोग पर रोक लगाने के फ़ैसले के बाद अमरीका, सीरिया में शांति स्थापित करनेवालों के खिलाफ़ काम कर रही है, ऐसा आरोप झाखारोव्हा ने लगाया| सीरिया में यदि शांति प्रस्थापित करनी है, तो अमरीका और रशिया के आपसी सहयोग के अलावा दुसरा विकल्प नहीं है, यह दावा संयुक्त राष्ट्रसंघ में रशिया के राजदूत विटली चर्कीन ने किया|

सीरिया में रशिया की ‘एस-३००’ तैनात

सीरियन सरकार पर अमरिकी प्रक्षेपास्त्र हमले का ख़तरा ध्यान में लेते हुए, रशिया ने सीरिया में ‘एस-३००’ प्रक्षेपास्त्रभेदी यंत्रणा तैनात की है, ऐसी जानकारी अमरिकी मीडिया ने जारी की है|

russiaसीरिया के पश्‍चिमी समुद्री तट के पास ‘तारतूस’ शहर में रशिया के नौसेना अड्डे पर यह प्रक्षेपास्त्रभेदी यंत्रणा तैनात की गयी है| रशिया ने पहली ही बार अपने देश की सीमा के बाहर यह यंत्रणा तैनात की है, जिसपर अमरीका के विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं|

पिछले साल सीरिया में ‘आयएस’ के खिलाफ हवाई हमले शुरू होने के बाद नवंबर महीने में, रशिया ने ‘एस-४००’यह प्रगत प्रक्षेपास्त्रभेदी यंत्रणा तैनात की थी|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.