‘रेअर अर्थ मिनरल्स’ के मुद्दे पर चीन को शह देने के लिए अमरिका ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से हाथ मिलाया

वॉशिंगटन – चीन की हुकूमत ने अमरिका के विरोध में शुरू व्यापारयुद्ध में प्रत्युत्तर देने के लिए ‘रेअर अर्थ मिनरल्स’ की सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है| इस चेतावनी से उद्योग और तकनीकी क्षेत्र पर होनेवाला असर दूर रखने के लिए अमरिका ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की सहायता पाने की तैयारी शुरू की है| अमरिका के साथ कनाडा और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों देशों में ‘रेअर अर्थ मिनरल्स’ के खदान है| इन खदानों का उत्पाद बढाने के लिए एवं नए खदान विकसित करने के लिए अमरिका तकनी एवं आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, ऐसा अमरिका के विदेश विभाग ने कहा है|

दुनिया में हो रहे ‘रेअर अर्थ मिनरल्स’ के कुल उत्पाद और सप्लाई में ८० प्रतिशत हिस्सा चीन रखता है| कम दामों के बल पर चीन ने इस क्षेत्र पर नियंत्रण प्राप्त किया है और इससे अन्य देशों की कंपनियों को आगे बढना कठिनाई से भरा था| लेकिन, अमरिका-चीन व्यापारयुद्ध में चीन ने ‘रेअर अर्थ मिनरल्स’ का इस्तेमाल होने के संकेत प्राप्त होनेपर अमरिका ने इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दिया है और तकनीकी एवं आर्थिक सहायता करने की तैयारी दिखाकर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से अपनी वर्णित जरूरतें पुरी करने के लिए कदम बढाने की तैयारी की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.