सीरिया के ‘मानबीज’ पर अमरीका समर्थक विद्रोहियों का कब्ज़ा

बैरूत, दि. १३ (वृत्तसंस्था) – अमरीका का समर्थन प्राप्त रहनेवाले ‘सीरियन डेमोक्रॅटिक फोर्सेस’ (एसडीएफ) इस विद्रोही संगठन ने ‘आयएस’ को खदेड़ते हुए उत्तरी सीरिया के ‘मानबीज’ शहर पर कब्ज़ा कर लिया है| इस कार्रवाई के कारण, पिछले दो सालों से ‘आयएस’ द्वारा बंदीवान बनाये गए दो हज़ार से भी अधिक नागरिकों को मुक्त किया गया, ऐसा दावा विद्रोहियों ने किया है| विद्रोहियों द्वारा ‘मानबीज’ पर किये गए हमले के बाद ‘आयएस’ के आतंकी क़रीब ५०० मोटरकारों के साथ, तुर्की सीमारेखा के क़रीब ‘जाराबुलूस’ की ओर भाग खड़े हुए, ऐसी खबर सामने आयी है|

‘मानबीज’अमरीका के हवाई हमलों की मदद से सीरियाई विद्रोहियों ने, पिछले कुछ सप्ताहों से ‘मानबीज’ को घेर रखा था| मानबीज पर पूरा कब्ज़ा जमाने के लिए सीरियाई विद्रोहियों की ज़ोरदार कोशिशें जारी थीं| मानबीज के अधिकांश इलाकों पर कब्ज़ा करने में सफलता मिली होने का दावा इससे पहले सीरियाई विद्रोहियों ने किया था| लेकिन गत शुक्रवार को, बाक़ी इलाकों पर भी कब्ज़ा करने की घोषणा की है| कुर्द और अरब विद्रोही मिलकर बने ‘एसडीएफ’ के दो प्रवक्ताओं ने यह जानकारी दी| मानबीज पूरी तरह ‘आयएस’मुक्त न हुआ होकर, शहर के कुछ कोनों में आतंकी छिपे होने की संभावना भी इन प्रवक्ताओं ने ज़ाहिर की।

syria-manbijसन २०१४ से ‘मानबीज’ शहर पर ‘आयएस’ का कब्ज़ा था| ‘आयएस’ द्वारा अपनी राजधानी घोषित किए गये राका शहर को, तुर्की से जोड़नेवाले प्रमुख शहर के तौर पर ‘मानबीज’ को पहचाना जाता है| ‘मानबीज’ के ज़रिये ही आतंकियों को हथियार पहुँचाए जाते थे| लेकिन अमरीका और विद्रोहियों ने ‘मानबीज’ जीत लेने के कारण, ‘आयएस’ की हथियारों की तस्करी पर असर पड़ सकता है|

मानबीज पर कब्ज़ा जमाने के साथ ही, विद्रोहियों ने ‘आयएस’ के चंगुल से दो हज़ार से भी अधिक बंधकों को छुड़ाया है| इनमें अधिकतम महिलाएँ और बच्चें शामिल हैं| पिछले कुछ महीनों से, अमरीका के हवाई हमलों से बचने के लिए ‘आयएस’ के आतंकियों द्वारा इन महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल ढाल की तरह हो रहा था|

मानबीज हाथ से निकल जाने के बाद ‘आयएस’ के सैंकड़ों आतंकी ‘जाराबुलूस’ में दाखिल हुए होने का दावा किया जाता हैं| उत्तरी सीरिया में तुर्की की सीमा के पास वाले ‘जाराबुलूस’ शहर पर ‘आयएस’ का कब्ज़ा है| लेकिन मानबीज के बाद अमरीका और सीरियन विद्रोही, जाराबुलूस पर हमला न करते हुए, ‘राका’ की ओर रवाना होंगे, ऐसा विश्‍वासपूर्ण दावा किया जाता है| मई महीने में अमरिकी ‘स्पेशल फोर्सेस’ के कुछ अधिकारी राका शहर में दिखाई दिये थे| इसलिए राका शहर यह अमरीका और विद्रोही गुटों के निशाने पर होगा, ऐसी संभावना ज़ाहिर की जा रही है|

इसी दौरान, सीरियन सेना और हिज़बुल्लाह के आतंकियों ने अलेप्पो के पूर्वी हिस्से को घेर लिया है| सीरियन सेना ने इस हिस्से में छिपे ‘ज़बात अल-नुस्र’ के आतंकियों पर हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे ‘ज़बात’ के कुछ आतंकी भाग रहे हैं| इससे तिलमिला उठे ‘ज़बात’ के मुखिया ने, भागने की कोशिश करनेवाले आतंकी और उनके परिजनों को मौत के घाट उतारने के आदेश दिए है| इसलिए अलेप्पो में ‘ज़बात’ को बड़े झटकें लगने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.