इराक के संघर्ष में ‘आयएस’ के परास्त होने की ‘आयएस’ प्रमुख बगदादी की स्वीकृति

कैरो, दि. २: इराक के ‘मोसूल’ प्रांत में शुरू संघर्ष में ‘आयएस’ का पराजय हुआ होने की स्वीकृति इस आतंकी संगठन के सरगना ‘अबू बकर अल-बगदादी’ ने दी| ‘लेकिन पराभूत होने के बावजूद भी आतंकी इराकी सेना के सामने शरणागति ना स्वीकारें| या तो मोसूल से भाग जायें या फिर इराकी सेना पास आते ही आत्मघाती विस्फोट करें’ ऐसी सूचना बगदादी ने की है|

 ‘आयएस’ का पराजय

पिछले हफ्ते, ‘मोसूल’ का हवाईअड्डा कब्ज़े में कर लेने के बाद इराकी सेना ने बड़ा हल्ला बोला, ऐसा कहा जाता है| अमरीका और कुर्द सेना द्वारा मिल रहीं सहायता के बल पर इराकी सेना ने ‘आयएस’ के ठिकानों को चारों ओर से घेरना शुरू किया है| पिछले चार दिनों में, मोसूल में भले ही इराकी सेना और ‘आयएस’ के आतंकियों में कोई भी बड़ा संघर्ष नहीं छिड़ा हो, लेकिन हज़ारो की तदाद में इराकी जनता मोसूल से बाहर निकल रही है|

मोसूल में ये गतिविधियाँ चल रहीं हैं, तभी बुधवार को इराकी समाचार टीव्ही ने ‘आयएस’ प्रमुख बगदादी का विडिओ जारी किया| ‘बिदाई भाषण’ इस शीर्षक के तहत प्रकाशित किये गये इस विडिओ में बगदादी ने मोसूल के आतंकियों को संदेश दिया|

‘मोसूल’ में अटके ‘आयएस’ के आतंकी या तो भाग जायें या फिर छिपकर बैठें, ऐसे बगदादी ने कहा| साथ ही, युरोप और एशियाई देशों से ‘आयएस’ में भर्ती हुए आतंकी मोसूल छोड़ उन्हीं के देश लौटकर, वहीं पर हमलें करें अन्यथा इराकी सेना को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमलें करें, ऐसी सूचना बगदादी ने की|

बगदादी की सूचना के अनुसार ‘आयएस’ के आतंकी मोसूल से भाग रहे हैं, ऐसा इराकी सेना ने स्पष्ट किया| मोसूल से बाहर निकलने वाले इराकी नागरिकों की भीड़ में छिपकर भागने की कोशिश करते हुए ‘आयएस’ के आतंकियों को इराकी सेना ने गिरफ्तार करने की घटनाएँ सामने आयी हैं| इससे पहले ‘आयएस’ के आतंकी महिलाओं के भेस में भागते हुए पकड़े गए थे| लेकिन आतंकियों को भागने की सूचना करनेवाला बगदादी कहाँ छिपा है, इसकी निश्‍चित जानकारी नहीं मिली है|

इसी दौरान, सीरिया तथा इराक में हुए पराजय का बदला लेने के लिए ‘आयएस’ के आतंकी युरोपीय देशों में लौटते हुए विस्फोट कर सकते हैं, ऐसी चेतावनी युरोपीय रक्षा एजन्सियों ने इससे पहले ही दी थी|

‘चीन में खून की नदियाँ बहेंगी’ : ‘आयएस’ की धमकी

बीजिंग, दि. २ :‘चीन में ‘आयएस’ का झंडा गाड़कर चीन की सरकार ने उत्पीड़ितों पर किए हुए अत्याचारों का बदला लेंगे| चीन में खून की नदियाँ बहेंगी’ ऐसी धमकी ‘आयएस’ ने दी| इराक में ‘आयएस’ के प्रशिक्षण केंद्र में रहनेवाले उघूर आतंकी नेताओं ने विडिओ द्वारा यह धमकी दी होकर, इसमें चिनी लड़का एक नागरिक की नृशंसता से हत्या करते हुए दिखाया गया है|

चीन की हुकूमत अपनी जनता की नहीं सुन रही है, ऐसा इल्ज़ाम इस विडिओ में इस चिनी आतंकी ने लगाया| चीन के पश्‍चिमी झिंजियांग प्रांत के उघूर आतंकी इराक, सीरीया के ‘आयएस’ शामिल हुए होने का ड़र चीन जता रहा है| साथ ही, ये आतंकी अफगानिस्तान में भी सक्रिय होने का दावा चीन कर रहा है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.