सीरिया-इराक सरहदी क्षेत्र में बने ईरान के लष्करी ठिकाने पर हुए हवाई हमलों में १८ आतंकी ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरुत/लंदन: रविवार की रात सीरिया-इराक सीमा पर हुए हवाई हमलों में ईरानने बनाए लष्करी अड्डे नष्ट हुए हैं| इन हमलों में वर्णित लष्करी अड्डे पर उपस्थित ईरान से जुडे गुटों के १८ आतंकवादी भी ढेर हुए हैं| लंदन स्थित अरबी अखबार और सीरिया की मानवाधिकार संगठन ने यह जानकारी प्रसिद्ध की है| इस हमले के बाद सीरियन राजधानी दमास्कस के पास लष्करी अड्डे को लेकर इस्रायल की दिशा से रॉकेट के हमले किए गए हैं| पर एक भी रॉकेट अपनी सीमा में नहीं पहुंच सका है, ऐसा इस्रायल ने स्पष्ट किया है|

सीरिया की सीमा में और इराक की सीमा के निकट अलबुकमाल के क्षेत्र में ईरान ने सबसे बड़ा लष्करी अड्डा निर्माण करने का दावा कुछ दिनों पहले इस्रायली यंत्रणा ने किया था| सीरिया के देर-अल-झोर भाग में होनेवाले इस लष्करी अड्डे के सैटेलाइट फोटो इस्रायल ने प्रसिद्ध किए थे| इस लष्करी अड्डे पर इराक में मौजूद हिजबुल्लाह तथा ईरान से जुडे हथियारी गुट हम पर हमले की तैयारी में होने का दावा इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा ने किया था|

इस अलबुकमाल अड्डे पर जोरदार हवाई हमले होने का दावा सीरिया के मानवाधिकार संघटना ने किया है| यह हमले कब हुए, इस विषय में जानकारी नहीं मिली है| पर लंदन स्थित अरब अखबार ने प्रसिद्ध किए जानकारी के अनुसार रविवार रात देर तक यह हमलें हुए| हमला हुआ तब इस लष्करी अड्डे पर हिजबुल्लाह और ईरान से जुडें गुटों के साथ ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्डस् के जवान भी तैनात थे, ऐसा दावा किया जा रहा है| हमलों की तीव्रता ध्यान में लेते हुए इस लष्करी अड्डे पर गई बलि की संख्या बढ़ सकती है, ऐसा सीरियन मानव अधिकार संगठन ने कहा है|

सीरिया में ईरान के लष्करी अड्डे पर किसने हमलें किए, यह स्पष्ट नहीं हो सका हैं| पर इन हमलों के बाद सोमवार की सुबह सीरिया से इस्रायल की दिशा से रॉकेट हमलें किए गए हैं| दमास्कस के पास ईरान के कुदस् फोर्सेस ने बनाए अड्डों से यह रॉकेट प्रक्षेपित होने का दावा इस्रायली लष्कर ने किया है| एक भी रॉकेट अपनी सीमा तक नहीं पहुंचा हैं और इस हमले में इस्रायल का नुकसान नहीं हुआ है| पर इन हमलों के लिए सीरिया का अस्साद प्रशासन जिम्मेदार है और जल्द ही इस प्रशासन को इन हमलों का प्रत्युत्तर मिलेगा, ऐसी चेतावनी इस्रायली लष्कर ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.