वायुसेना का ‘ऑपरेशन’ जारी है – वायुसेना प्रमुख ने किया उल्लेखनीय ऐलान

Third World Warकोईंबतूर: ‘वायुसेना का ‘ऑपरेशन’ जारी है| इस वजह से अधिक जानकारी देना मुमकीन नही’, यह उल्लेखनीय ऐलान करके भारतीय वायुसेना के प्रमुख ने अगले ‘ऑपरेशन’ के संकेत दिए है| पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुंसकर हमला करने के बाद पहली बार एअर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ ने माध्यमों के प्रतिनिधिओं को आमंत्रित करके ‘‘बालाकोट’ में भारतीय वायुसेना ने किया सटीक था और दिया हुआ टार्गेट हीट किया गया| लेकिन शवों की गिनती करना यह वायुसेना का काम नही है’, ऐसा कहा| इसके साथ ही वायुसेना प्रमुख ने ‘बालाकोट’ पर हुए हमले को लेकर बनी सभी आशंकाओं पर भी जवाब दिया|

वायुसेना, ऑपरेशन, जारी, वायुसेना प्रमुख, उल्लेखनीय, ऐलान, कोईंबतूर, बालाकोटकोईंबतूर में बुलाई काफी अहम वार्ता परिषद में वायुसेना प्रमुखों को माध्यम प्रतिनिधिओं ने कई प्रश्‍न किए| बालाकोट में पुख्ता कितने आतंकी खतम हुए, यह प्रश्‍न भी उन्हे किया गया| साथ ही इस हमले पर पाकिस्तान ने किए दावों पर भी सवाल वायुसेना प्रमुख को पुछे गए| इस पर भारत के हमले में यदि पाकिस्तान का नुकसान नही हुआ था तो भारतीय सीमा में घुंसकर पाकिस्तान ने हमला क्यों किया? यह सवाल भी वायुसेना प्रमुख ने किया|

खतम हुए आतंकियों की गिनती करना यह वायुसेना का काम नही है यह कहकर इस संबंधि प्रश्‍नों पर उन्होंने पूर्ण विराम लगाया|

इस दौरान बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने हमला किया तभी वहां पर करीबन ३०० मोबाईल फोन शुरू थे, ऐसी जानकारी सामने आयी है| ‘नैशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनायजेशन’ के दाखिले से यह जानकारी दी जा रही है| इस वजह से बालाकोट में किए गए हमले में करीब करीब ३०० या उससे भी अधिक आतंकी खतम होने के दावों को मजबूती मिल रही है| साथ ही पाकिस्तान से प्राप्त हुए खबरों से भी यह बात स्पष्ट हुई थी| कुछ विदेश पत्रकारों ने प्राप्त की जानकारी से भारत ने किए इस हमले में पाकिस्तान में आतंकी संगठन का काफी बडा नुकसान हुआ स्पष्ट हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.