पाकिस्तान में अफगानी राजनयिक अधिकारी की हत्या

कराची, दि. ६: पाकिस्तान के कराची शहर में अफगानिस्तान के दूतावास में वरिष्ठ राजनयिक अधिकारी की गोली मारकर हत्या की गई है| यह बड़ा संगीन अपराध है, ऐसा कहते हुए अफगानी राजदूत ‘ओमर झाखिलवाल’ ने इस घटना का कड़ा निषेध किया है| पाकिस्तान और अफगानिस्तान के राजनैतिक संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच अफगानी राजनैतिक अधिकारी की यह हत्या, दोनों देशों के बीच के तनाव को अधिक बढ़ा सकती है|

राजनयिक अधिकारीसोमवार को दोहपर १२.३० बजे अफगानी दूतावास में तैनात सुरक्षा रक्षक ने राजनयिक अधिकारी ‘मोहम्मद झाकी उरो’ पर गोली चलाई| इस गोलीबारी में उरो ने जग़ह पर ही दम तोड़ दिया| साथ ही, एक अफगानी अधिकारी भी इस गोलीबारी में घायल हुआ है| यह गोलीबारी करनेवाले सुरक्षा रक्षक ‘रेहमतउल्ला’ को कब्जे में लिया गया है| ‘यह आतंकी हमला नहीं है| व्यक्तिगत गुस्से में यह खून किया गया है’ ऐसा दावा पाकिस्तानी सुरक्षा यंत्रणा कर रही है| वहीं, इस घटना की कड़ी जाँच करने के लिए अफगानिस्तान ने विशेष पथक पाकिस्तान को रवाना किया है| इसके बाद अफगानी दूतावास और कराची शहर स्थित अन्य दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाई गई है|

पिछले कुछ महिनों से अफगानिस्तान  और पाकिस्तान के बीच संबंध बिगड़े हैं| दोनों देशों की सीमा पर तनाव बरक़रार है और राजनीतिक स्तर पर भी मतभेद बढ़े हैं| यह तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान की संसद का प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान जानेवाला था| अफगानी संसद के अधिकारियों से मुलाकात कर, बिगड़े हुए संबंधों पर चर्चा की जानेवाली थी| इसीके साथ अफगाणिस्तान के शिष्टमंडल को भी पाकिस्तान आने का न्योता दिया जानेवाला था| लेकिन इससे पहले ही अफगानी राजनैतिक अधिकारी की हत्या होने की वजह से, आपसी संबंधो में सुधार लाने के लिए जारी की जा रहीं इन कोशिशों में रुकावट आयी होने की आशंका जताई जा रही है|

अपने देश में हो रहे आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, ऐसा इल्जाम अफगानी सरकार और सुरक्षा यंत्रणा लगा रहे हैं| अफगानिस्तान में घातपात करनेवाले आतंकवादियों पर पाकिस्तान कार्रवाई नहीं कर रहा, ऐसा भी इल्ज़ाम अफगानी यंत्रणाओं ने लगाया है| लेकिन पाकिस्तानी सेना पर हमला करनेवाले आतंकवादियों को अफगानिस्तान की भूमि में पनाह दी जा रही है, ऐसी आलोचना पाकिस्तान कर रहा है| इसी के साथ दोनों देशों के बीच सीमाविवाद यह प्रमुख मुद्दा बना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.