अफगानिस्तान की सीमा में पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को फटकारा

काबूल/इस्लामाबाद, दि. २१: अफगानिस्तान की सीमा में हमला कर आतंकवादियों को मार गिराने का दावा पाकिस्तानी सेना ने किया है| लेकिन इस खबर के बाद गुस्सा हुए अफगाणिस्तान ने इस मसले पर पाकिस्तान से जवाब माँगते हुए, ‘पुन: ऐसे हमले हुए, तो इन हमलों का क़रारा जवाब दिया जाऐगा’ ऐसे पाकिस्तान को फटकारा है| तभी पाकिस्तानी सेना द्वारा, ‘अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में किए जा रहे हमले दोनों देशों के दुश्मनों पर किए जा रहे हैं’ ऐसा खुलासा किया जा रहा है| लेकिन इस वजह से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमा वर नए सिरे से तनाव निर्माण हुआ दिखायी दे रहा है|

पाकिस्तान को फटकारा

१६ फरवरी को पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित एक प्रार्थनास्थल पर हुए आतंकी हमले में तकरिबन ८८ लोग मारे गए थे| इससे पहले हुए आतंकी हमले में तकरिबन १०० लोगों की जानें गई थीं, ऐसा दावा किया जा रहा है|

इन आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने, ‘आतंकवादी जहाँ पर भी हैं, वहाँ जाकर उनपर कार्रवाई करने के’ आदेश दिए| ‘इसके लिए सीमा के उसपार जाकर कार्रवाई करनी पड़ी, तो भी ऐतराज़ नहीं है’ ऐसा कहते हुए पाकिस्तानी सरकार ने अपनी सेना को अफगानिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर हमला करने की अनुमती दी थी| पाकिस्तान में घातपात करनेवाले आतंकवादी अफगानिस्तान में आश्रय ले रहे हैं, ऐसा इल्ज़ाम पाकिस्तान द्वारा लगातार लगाया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर, पाकिस्तान सरकार ने अपनी सेना को दी यह मंज़ुरी काफ़ी अहम साबित होती है|

पाकिस्तानी सेनाप्रमुख ने, अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके में तकरिबन ७६ आतंकवादी नेता हैं, ऐसा कहते हुए, उनपर कार्रवाई करने के अथवा उनको पाकिस्तान को सौंपने का आवाहन किया था| उसे अफगानिस्तान ने उतना ही क़रारा जवाब दिया था|

अफगानिस्तान ने भी, पाकिस्तान के भूभाग से अपने देश पर हमला करनेवाले तकरिबन ८५ आतंकवादियों की सूचि पाकिस्तान को सौंपी थी| इस वजह से दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव सामने आ रहा था कि तभी पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की सीमा में ‘जमात-उल-अहरार’ इस आतंकवादी संगठन के ठिकाने पर रॉकेट से हमले किए|

इस हमले में आतंकवादियों का कितना नुकसान हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन पाकिस्तानी मिडिया द्वारा खुशियाँ जताई जा रही हैं| ‘जमात-उल-अहरार’ यह ‘तेहरिक-ए-तालिबान’ के साथ जुड़ा आतंकी संगठन है ऐसा माना जा रहा है| ‘इस संगठन के ठिकाने पर हुए आतंकी हमलें में भारत की खुफिया एजन्सी ‘रॉ’ के एजंट मारे गए हैं’ ऐसा दावा करते हुए पाकिस्तानी मिडिया इस बात पर भी खुशियाँ जता रही है|

लेकिन अफगाणिस्तान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है| इस मसले में अफगाणिस्तान के विदेशमंत्रालय ने पाकिस्तान से जवाब माँगा है| साथ ही, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से सटी तोर्खम सीमा बंद करने की वजह से, सीमावर्ती इलाकों में रहनेवाले लोगों को हो रही दिक्कत का मसला भी अफगानिस्तान के विदेशमंत्रालय ने उठाया है|

पाकिस्तान ने जल्द से जल्द यह सीमा खोलनी चाहिए, ऐसी माँग अफगानिस्तान ने की है| पाकिस्तानी सेनाप्रमुख जनरल बाजवा ने, अफगानिस्तान के आतंकवादियों के ठिकाने पर किए हमलों का समर्थन किया है| ये हमलें दोनों देशों के दुश्मनों पर किए गए हैं, ऐसा दावा जनरल बाजवा ने किया है| पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नफीस झकारिया ने, अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने हैं और ये आतंकी पाकिस्तान को बार बार निशाना बना रहे हैं, ऐसा इल्ज़ाम लगाया है|

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इन इल्ज़ामों को नकारा है और उल्टे पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों की वजह से अफगानिस्तान को भयंकर खूनखराबे का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी आलोचना की है| ‘अफगानिस्तान आतंकवादियों को सहारा देनेवाला देश नहीं है, बल्कि आतंकवादियों के हमले का शिकार बना देश है’ ऐसा अफगानी अधिकारियों ने कहा|

 

अफगानिस्तान पर हमले को लेकर अमरीका की पाकिस्तान को चेतावनी

पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों पर किए जा रहे हमलों को लेकर अमरीका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई, जिसमें ‘अफगानिस्तान की अनुमति के बगैर पाकिस्तान ऐसे हमले ना करें’ ऐसी चेतावनी दी गई है| अमरीका के विदेशमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में पाकिस्तान को डाँटा, ऐसी जानकारी पाकिस्तान के एक अखबार ने दी|

आतंकवाद यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान का दुश्मन है, जिसके खिलाफ दोनों देश समन्वय से कारवाई करें, ऐसी अमरीका को उम्मीद है| लेकिन अफगाणिस्तान स्थित आतंकियों पर कार्रवाई करने से पहले, पाकिस्तान सर्वप्रथम अफगानिस्तान को विश्‍वास में लें| अफगानिस्तान की पूर्व-अनुमति लिए बगैर यदि पाकिस्तान ने आतंकियों पर हमले किए, तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा अमरीका के विदेश्मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान को धमकाया|

इससे पहले भी, ‘पाकिस्तान ने यदि अफगानिस्तान में घुसकर सैनिकी कार्रवाई की, तो उसके गंभीर नतीजे होंगे’ ऐसी चेतावनी अफगानिस्तान एवं अमरीका ने पाकिस्तान को दी थी| पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में कार्रवाई की, तो यह देश पूरी तरह हमारे विरोध में जाएगा, ऐसी चेतावनी पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने भी दी थी| साथ ही, अफगानिस्तान भी पाकिस्तान पर, आतंकवादियों की सहायता करने का इल्ज़ाम लगा रहा है इस बात को नकारा नहीं जा सकता, ऐसा बताते हुए, पाकिस्तान ने भी आज तक अफगानिस्तान की सहायता नहीं की थी, इस तरफ़ भी विशेषज्ञ ग़ौर फ़रमा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.